चंडीगढ़, पंजाब। भगवंत मान सरकार आज अपना पहला मंत्रिमंडल (कैबिनेट) विस्तार करने जा रही है. आज शाम 5 बजे पांच नए मंत्री राजभवन में थपथ लेंगे. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इसमें अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, डॉ. इंद्रबीर निज्जर और फौजा सिंह सरारी के नाम तय हैं. इन पांचों के नाम गवर्नर हाउस में भेज दिए गए हैं. बता दें कि अमन अरोड़ा सुनाम से दूसरी बार MLA बने हैं. पिछला चुनाव वे CM भगवंत मान से भी ज्यादा वोटों यानी 75 हजार वोट से जीते. अमन अरोड़ा एक कुशल वक्ता हैं. वहीं अनमोल गगन मान एक मशहूर पंजाबी गायिका हैं. वे आप के यूथ विंग की प्रदेश उपप्रधान रह चुकी हैं. चुनाव के वक्त प्रचार के लिए ‘केजरीवाल एंथम’ गाया था. विधायक बनने के बाद भी वे काफी सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के करीबी शगनप्रीत को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत खारिज

चेतन सिंह जौड़ामाजरा भी बनेंगे मंत्री

डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को चुनाव जीतने के बाद प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. हालांकि बाद में कुलतार सिंह संधवां को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. इस वक्त निज्जर चीफ खालसा दीवान के प्रधान हैं. चेतन सिंह जौड़ामाजरा दक्षिण कोरिया में 7 साल रहकर आए हैं. उन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर एक लड़की को भी किडनैप होने से बचाया था. हालांकि सबसे अहम सरकार में पटियाला जिले को प्रतिनिधित्व देना है. वे अभी चेतन समाना से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: असली-नकली गुरमीत राम रहीम केस: हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए लगाई फटकार, कहा- ‘कोई फिक्शनल मूवी देख ली क्या?’

मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा हो जाएंगे 14 मंत्री

वहीं फौजा सिंह सरारी रिटायर्ड पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर सरारी बॉर्डर एरिया फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से विधायक हैं, इसलिए उन्हें भी मंत्री बनने का मौका दिया जा रहा है. कैबिनेट विस्तार के बाद AAP सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा 14 मंत्री हो जाएंगे. सरकार ने शुरू में 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इनमें से हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को करप्शन केस में बर्खास्त किया जा चुका है. पंजाब में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला पहला राज्य बना पंजाब, विधानसभा में CM भगवंत मान ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा ‘अपने बेटों को भेजें’