अमृतसर. अब साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए पंजाब में एक साइबर सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना पर 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में सभी सरकारी विभागों की वेबसाइटों और डिजिटल डेटा को शामिल किया जाएगा। अमन अरोड़ा ने दावा किया कि यह सिस्टम दुनिया का सबसे उन्नत सिस्टम होगा, और इसके निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य के सेवा केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। वर्तमान में सेवा केंद्रों में लंबित रहने की दर 0.17% है, जो पूरे देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक राज्य में पटवारियों से संबंधित सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी, जिससे जनता को बड़ा लाभ होगा। पंजाब सरकार इस समय सेवा केंद्रों के माध्यम से जनता को 438 सेवाएं प्रदान कर रही है।

दिल्ली चुनाव पर अमन अरोड़ा बोले- भाजपी की हार के संकेत
दिल्ली चुनाव को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को निशाना बनाना भाजपा की हार का संकेत है। इस बार आम आदमी पार्टी पहले से अधिक मजबूत होकर दिल्ली में सत्ता में आएगी। उन्होंने भाजपा पर नकली वोट बनाने और असली वोटों को कटवाने का आरोप भी लगाया।
रवनीत बिट्टू पर तंज
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले में अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार को “अंधी और गूंगी सरकार” कहा। रवनीत बिट्टू के बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, “अगर बिट्टू को नहीं पता कि किसान नेता कहां बैठे हैं, तो मैं उन्हें अपनी कार में बिठाकर किसानों के पास छोड़ दूंगा।” किसानों के फिर से दिल्ली मार्च करने के फैसले पर, अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर किसानों की आवाज न सुनने का आरोप लगाया।
- Winter Lip Care Tips : सर्दियों में होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाए रखने घर पर बनाएं अनार का लिप बाम, जानें तरीका …
- दीपावली स्पेशल: डिजिटल युग में भी बहीखाता की परंपरा कायम, पूजा कर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हैं कारोबारी
- Diwali 2025: प्रेग्नेंट महिलाएं दीवाली में बरतें सावधानी, इस तरह सेफ्टी से मनाएं त्योहार
- प.बंगाल में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला, 1 महीने में तीसरे बीजेपी नेता पर हमला
- पैसों के रिश्ते का खूनः पोते ने ईंट से सिर कूंचकर दादी को सुलाई मौत की नींद, हत्या की वारदात जानकर खौल उठेगा खून