चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मंगलवार को प्रसिद्ध रॉक गार्डन में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने की. कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भी हिस्सा लिया. बनवारीलाल पुरोहित और सोम प्रकाश ने लोगों के साथ मिलकर योग किया.

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में सीनियर IAS अफसर गिरफ्तार, सीवरेज बोर्ड में रहते हुए 7 करोड़ के प्रोजेक्ट में 1 फीसदी कमीशन की मांग की थी, ले चुके थे पहली किश्त

74 अन्य स्थलों पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

रॉक गार्डन के अलावा, प्रशासन ने 74 अन्य स्थलों पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें वेलनेस सेंटर और अस्पताल, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीआईटीसीओ) के होटल, टैरेस्ड गार्डन, सुखना झील जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं. रॉक गार्डन में पतंजलि, ब्रह्मा कुमारी, आयुष और सीआरपीएफ कर्मियों के प्रतिभागियों समेत लगभग 2,000 लोगों ने योग किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योग

ये भी पढ़ें: योग दिवस पर कुतुब मीनार के आसपास सूर्य की गति का खगोल भौतिकी अध्ययन, लौह स्तंभ पर योग कार्यक्रम

PM मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में किया योग

इधर भारत समेत दुनियाभर में आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाने पहुंचे थे. उन्होंने करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया. PM मोदी ने योग की शुरुआत ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन जैसे आसनों से की. इस अवसर पर PM मोदी ने कहा कि योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है.

योगा करते हुए जवान

ITBP जवानों ने किया योग

योग दिवस शुरू होते ही लद्दाख से लेकर छत्तीसगढ़ और असम के गुवाहाटी से लेकर सिक्किम तक ITBP के जवानों ने योग किया. जवानों ने सूर्य नमस्कार कर योग दिवस मनाया. इस मौके के लिए ITBP जवान ने एक गीत भी तैयार किया.

ITBP के जवान योगा करते हुए