पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब गवर्नर ने सी.एम. मान को एक बार चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है।

गवर्नर ने आगे कहा कि मुझे कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। राष्ट्रपति को धारा 124 व आर्टीकल 356 का हवाला देते हुए संवैधानिक तंत्र पर फेल होने की रिपोर्ट भेजेंगे। इस बार की चिट्ठी में गवर्नर ने अब तक की सी.एम. मान को लिखी चिट्ठियां व सी.एम. मान द्वारा की गई टिप्पणियों की के बारे में बात की है।


जानकारी के अनुसार गवर्नर ने सी.एम. मान को 4 पेजों की चिट्ठी में सख्त शब्दावली की इस्तेमाल करते हुए कहा कि सभी चिट्ठियों के जवाब दिए जाएं। इस दौरान उन्होंने 1 अगस्त को लिखी चिट्ठी की भी याद दिलाई और कहा कि अभी तक मुझे इसका जवाब नहीं दिया है।

Punjab Governor C.M. He once warned Mann by writing a letter, saying that if C.M. If the CM does not respond to the letter, he will recommend President’s Rule.

गवर्नर ने कहा वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को रिपोर्ट भेज रहे हैं। अगर सी.एम. ने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया तो वह राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करेंगे।

राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री के इस व्यवहार पर उनके पास कानून और संविधान के मुताबिक कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि अगर उन्होंने गवर्नर हाउस के पत्रों का जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्यपाल ने 4 पेज का यह पत्र स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजा है। 15 अगस्त को लिखा गया ये पत्र अब सामने आया है।
आर्टीकल 356 के अनुसार पंजाब की सारी साशन राष्ट्रपति के हाथ चला जाएगा। यह साशन लग गया तो सी.एम. मान की सारी पावर राष्ट्रपति व गवर्नर के पास चली जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति केंद्रीय कैबिनेट की सलाह पर काम करते हैं।