अमृतसर : पंजाब के अलग-अलग जिलों में बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है, कई चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है, इस पूरे घटनाक्रम में आतंकियों के नाम सामने आए हैं। पंजाब पुलिस आतंकी हैप्पी पासिया के रडार पर है, पिछले एक महीने से लगातार पंजाब के अलग-अलग थानों व चौंकियों पर हैंड ग्रेनेड से धमाके किए जा रहे हैं।
चंडीगढ़ में लगातार हुए हैंड ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस विभाग भी सकते में आ गई हैं। चौकी में हुआ धमाका यह स्पष्ट कर रहा है कि आतंकी संगठन पुलिस विभाग को टारगेट कर रहे हैं। चौकियों में हुए धमाके के पीछे हैप्पी पासिया का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद भी पंजाब के थानों व चौकियों में लगातार धमाके हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि हैप्पी पासिया पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है।
थानों में ब्लॉस्ट करवाने के लिए हैप्पी पासिया अपने स्लीपर सैल एक्टिव कर रहा है, जिन्हें लगातार विस्फोटक पदार्थ मुहैया करवाया जा रहा है। यहां कई स्थानीय लोग आतंकियों के लिए काम कर कर हैं, जिसके कारण आसानी से विस्फोट की घटना सामने आई है। वही पंजाब का खुफिया तंत्र पासिया के मंसूबो को बेनकाब करने में नाकाम साबित हो रही है।

घटना को देखते हुए भारतीय सेना भी मदद के लिए सामने आई है।अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में देर रात हुए धमाके को लेकर पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। धमाके के कुछ घंटों बाद भारतीय सेना मौके पर पहुंची, जैसे ही सेना घटनास्थल की कमान संभालने के लिए उतरी कुछ समय बाद उसे वापस भेज दिया गया।
- Rajasthan News: रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी, गहलोत का हमला- कानून व्यवस्था जर्जर
- Naseeruddin Shah के कहने पर Ratna Pathak Shah नहीं करती बालों को कलर, फिर कम हो गए फिल्मों के ऑफर …
- यमुना में गंदा पानी छोड़ने पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, DJB और MCD से जॉइंट रिपोर्ट दाखिल करने के दिए निर्देश
- CG News : घर से निकली दो नाबालिग अचानक हुई लापता, पुलिस ने शुरू की खोजबीन
- यूपी में बाढ़ का खतरा! संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियां उफान पर, डराने लगा बढ़ता जलस्तर