अमृतसर : पंजाब के अलग-अलग जिलों में बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है, कई चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है, इस पूरे घटनाक्रम में आतंकियों के नाम सामने आए हैं। पंजाब पुलिस आतंकी हैप्पी पासिया के रडार पर है, पिछले एक महीने से लगातार पंजाब के अलग-अलग थानों व चौंकियों पर हैंड ग्रेनेड से धमाके किए जा रहे हैं।
चंडीगढ़ में लगातार हुए हैंड ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस विभाग भी सकते में आ गई हैं। चौकी में हुआ धमाका यह स्पष्ट कर रहा है कि आतंकी संगठन पुलिस विभाग को टारगेट कर रहे हैं। चौकियों में हुए धमाके के पीछे हैप्पी पासिया का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद भी पंजाब के थानों व चौकियों में लगातार धमाके हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि हैप्पी पासिया पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है।
थानों में ब्लॉस्ट करवाने के लिए हैप्पी पासिया अपने स्लीपर सैल एक्टिव कर रहा है, जिन्हें लगातार विस्फोटक पदार्थ मुहैया करवाया जा रहा है। यहां कई स्थानीय लोग आतंकियों के लिए काम कर कर हैं, जिसके कारण आसानी से विस्फोट की घटना सामने आई है। वही पंजाब का खुफिया तंत्र पासिया के मंसूबो को बेनकाब करने में नाकाम साबित हो रही है।

घटना को देखते हुए भारतीय सेना भी मदद के लिए सामने आई है।अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में देर रात हुए धमाके को लेकर पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। धमाके के कुछ घंटों बाद भारतीय सेना मौके पर पहुंची, जैसे ही सेना घटनास्थल की कमान संभालने के लिए उतरी कुछ समय बाद उसे वापस भेज दिया गया।
- आग लगी, सिलेंडर फटा और… चीखों की गूंज से गूंज उठा वैष्णो मैनोर अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 604 की घटना जानकर दहल उठेगा दिल
- दिवाली पर क्यों खाई जाती है जिमीकंद की सब्जी? जानिए इसके अद्भुत फायदे!
- जो सीटों का बंटवारा तक नहीं कर पाया वो सरकार क्या चलाएगा? महागठबंधन पर दिलीप जायसवाल और चिराग पासवान का बड़ा हमला
- दिवाली पर झाड़ू खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!
- दीपावली पर MP के लिए बड़ी खबर: खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, एयरफोर्स ने रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव