
अमृतसर : पंजाब के अलग-अलग जिलों में बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है, कई चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है, इस पूरे घटनाक्रम में आतंकियों के नाम सामने आए हैं। पंजाब पुलिस आतंकी हैप्पी पासिया के रडार पर है, पिछले एक महीने से लगातार पंजाब के अलग-अलग थानों व चौंकियों पर हैंड ग्रेनेड से धमाके किए जा रहे हैं।
चंडीगढ़ में लगातार हुए हैंड ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस विभाग भी सकते में आ गई हैं। चौकी में हुआ धमाका यह स्पष्ट कर रहा है कि आतंकी संगठन पुलिस विभाग को टारगेट कर रहे हैं। चौकियों में हुए धमाके के पीछे हैप्पी पासिया का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद भी पंजाब के थानों व चौकियों में लगातार धमाके हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि हैप्पी पासिया पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है।
थानों में ब्लॉस्ट करवाने के लिए हैप्पी पासिया अपने स्लीपर सैल एक्टिव कर रहा है, जिन्हें लगातार विस्फोटक पदार्थ मुहैया करवाया जा रहा है। यहां कई स्थानीय लोग आतंकियों के लिए काम कर कर हैं, जिसके कारण आसानी से विस्फोट की घटना सामने आई है। वही पंजाब का खुफिया तंत्र पासिया के मंसूबो को बेनकाब करने में नाकाम साबित हो रही है।

घटना को देखते हुए भारतीय सेना भी मदद के लिए सामने आई है।अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में देर रात हुए धमाके को लेकर पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। धमाके के कुछ घंटों बाद भारतीय सेना मौके पर पहुंची, जैसे ही सेना घटनास्थल की कमान संभालने के लिए उतरी कुछ समय बाद उसे वापस भेज दिया गया।
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 March: श्री रामलला सरकार ने थामी पिचकारी, भक्तों संग खेली होली, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Weather: होली के दिन लोगों के छूटेंगे पसीने, रंग के लिए नहीं पड़ेगी पानी की जरूरत
- बिहार के गया में बड़ा हादसा, होली की शॉपिंग करने निकले 3 दोस्तों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत, एक की अप्रैल में होनी थी शादी
- 14 मार्च महाकाल आरती: होली पर रंगों से सराबोर हुए बाबा महाकाल, गुलाल लगाकर पुजारियों ने की पूजा अर्चना
- Bihar News: मदद के लिए थाने पहुंची महिला, थानेदार और दारोगा ने किया यौन शोषण