राजपुरा. किसानों के 13 फरवरी के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले इस मार्च को विफल करने के लिए अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमा को कंक्रीट ब्लॉकों, सड़क कील अवरोधकों और कंटीले तारों से सील कर दिया है.
सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक, रेत की बोरियां, कंटीले तार लगाने के साथ- साथ सड़कों पर दंगारोधी वाहन मौजूद रखे गए हैं. प्रदर्शनकारियों को पुलिस अवरोधकों को फैंकने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं. पानी की बौछार करने वाले वाहन – तथा ‘वज्र’ वाहनों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही, घग्गर नदी के तल की भी खुदाई की गई है ताकि पैदल इसे पार न किया जा सके. शांति भंग होने की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने 7 जिलों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 से 13 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवा को निलंबित कर दिया है.
कंक्रीट ब्लॉक, रेत की बोरियां, कंटीले तारों से रोके रास्तेसंयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि फसलों के लिएन्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित कई मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 200 से अधिक कृषि संघ 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च करेंगे. अंबाला के पास शंभू सीमा पर, अधिकारियों ने सड़क पर कंक्रीट ब्लॉक, रेत की बोरियां, कंटीले तार और दंगा-रोधी वाहन तैनात कर दिए हैं.
- CG Weather Update: प्रदेश में तापमान बढ़ने से ठंड का असर होगा कम, उत्तरी क्षेत्रों में कोहरे छाए रहने की संभावना…
- Mahakumbh 2025: भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची
- MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का दौर, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का भव्य आगाज, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में लगाई आस्था की डुबकी, कब-कब होंगे शाही स्नान और सुरक्षा के कैसे इंतजाम ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा अपडेट…
- MP Morning News: आज उज्जैन जाएंगे सीएम डॉ मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, प्रदेश में 31 जनवरी से होगा बड़ा बदलाव