हाल ही में हरियाणा और पंजाब में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ का सितम देखने को मिला. दोनों राज्यों के कई जिले जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई.
यही नहीं बारिश की वजह से लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है. अब बाढ़ के बाद किसानों ने सरकार द्वारा पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. कल यानी 22 अगस्त को हरियाणा और पंजाब के किसान चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे.
बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के बाद राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है, लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से दिया जाने वाला मुआवजा पर्याप्त नहीं है. इसलिए सरकार किसानों को पर्याप्त मुआवजा दे.
किसानों की प्रमुख मांग
- केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग.
- घग्गर योजना के तहत सभी नदियों का स्थाई समाधान किया जाए, जिससे भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से निपटा जा सके.
- बाढ़ से प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग.
- बाढ़ की वजह से हुई पशुओं की मृत्यु और बोरवेल खराब होने पर मुआवजा.
- बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा.
- 1 साल के लिए सभी तरह के कर्ज और ब्याज माफ करने की मांग
- MSP गारंटी देने की मांग.
- मनरेगा योजना के तहत 200 दिन तक काम देने की मांग.
बाढ़ पीड़ित किसान गांव-गांव जाकर 22 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के बारे में प्रचार कर रहे हैं और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या एक बार फिर चंडीगढ़ में किसानों प्रदर्शन के लिए एकत्र होंगे या फिर सरकार उनकी मांगों पर विचार करती है.
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी