चंडीगढ़, पंजाब। रूस ने यूक्रेन पर भारतीय समय अनुसार सुबह 8.30 बजे हमला कर दिया. यह हमला खारकिव शहर के पास हुआ. इन हमलों से वहां फंसे भारतीय छात्र डर गए हैं. वहां भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के भी कई छात्र फंसे हुए हैं. हमला शुरू होने के बाद छात्र अपने-अपने फ्लैट्स के अंदर बंद हैं. कई भारतीय छात्र कीव एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, हालांकि कई स्टूडेंट्स को कीव एयरपोर्ट से बसों से दूसरी जगह रवाना किया गया. उन्हें कहां ले जाया गया है, अभी इस बात की कोई सूचना नहीं है.

यूक्रेन-रूस तनाव के बीच 242 भारतीय छात्र सुरक्षित पहुंचे दिल्ली, अब है पढ़ाई की चिंता, बयां किया यूक्रेन का हाल, ‘भारत माता की जय’ के लगाए नारे

 

रशिया के हमले के बाद अलग-अलग फ्लैट्स में रह रहे भारतीय एक जगह जमा हो रहे हैं. उन्होंने एक साथ रहने का ही फैसला किया है, ताकि जरूरत के समय एक-दूसरे के काम आ सकें. यूपी के लखनऊ निवासी सक्षम ने बताया कि वे इस समय एक रूम में 6 भारतीयों के साथ हैं. उनके साथ पंजाब के हर्षित बंसल भी हैं. सक्षम ने बताया कि यमुनानगर की जागृति हॉस्टल में हैं. सक्षम ने बताया कि वीएन काराजिन खारकिव नेशनल यूनिवर्सिटी में करीब 4 से 5 हजार भारतीय छात्र पढ़ते हैं, लेकिन अब केवल 2 से ढाई हजार स्टूडेंट्स ही वहां पर हैं. कुछ मेट्रो स्टेशन पर फंसे हुए हैं. उनके दो किलोमीटर के दायरे में 50 इंडियन स्टूडेंट्स हैं.

 

यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया. इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए. राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ. वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा. यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई. इधर पुतिन ने चेतावनी दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया, तो अंजाम बहुत बुरा होगा. उनका इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सेस की तरफ था.