रूपनगर. सी.आर.ए. के तहत भर्ती हुए तैनात कर्मचारियों (assistant lineman) का 3 वर्ष का प्रोबेशन समय समाप्त होने के बावजूद पावरकॉम की ओर से पूरा वेतन न देने के मामले में 21 अगस्त को कर्मचारी संघर्ष कमेटी की ओर से रोष धरना दिया जाएगा।
जरनैल सिंह जैली ने बताया कि आज सब डिवीजन बेला में कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दविंदर सिंह लोंगिया ने की।
इस अवसर पर फैसला लिया गया कि 21 अगस्त को मुलाजिम संघर्ष कमेटी द्वारा पावरकॉम के मुख्य कार्यालय पटियाला में राज्य स्तरीय धरना देने का फैसला लिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
नेताओं ने कहा कि 3 वर्ष का परखकाल का समय पूरा होने के उपरांत 295/19 के तहत भर्ती सहायक लाइनमैनों को पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि यदि पावरकॉम की ओर से उनको पूरा वेतन नही दिया तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जरनैल सिंह सैफलपुर शेर सिंह, जसवीर सिंह, गुरचरन सिंह, बलराम कुमार, दविंदर सिंह, एस. बेल मुरगन, राम कुमार आदि शामिल थे।
- MahaKumbh 2025: कल कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में पूरे मंत्रिमंडल के साथ डुबकी लगाएंगे CM योगी, कई योजनाओं और प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!
- श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मनाया सेवा, समर्पण और सफलता का प्रथम वर्षगांठ
- जालंधर में भयानक सड़क हादसा… एक ही परिवार के 5 सदस्य जख्मी
- ‘मैं मुंबई ब्लास्ट में था और जल्द ही…’ दंपति को पाकिस्तान के नंबरों से आया धमकी भरा मैसेज, अब हरकत में आई पुलिस
- जो पार्टी का नहीं हो सका वो जनता का क्या होगा ? बागियों पर भड़के भाजपा सांसद, बोले- ऐसे लोगों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा के लिए बंद