रूपनगर. सी.आर.ए. के तहत भर्ती हुए तैनात कर्मचारियों (assistant lineman) का 3 वर्ष का प्रोबेशन समय समाप्त होने के बावजूद पावरकॉम की ओर से पूरा वेतन न देने के मामले में 21 अगस्त को कर्मचारी संघर्ष कमेटी की ओर से रोष धरना दिया जाएगा।


जरनैल सिंह जैली ने बताया कि आज सब डिवीजन बेला में कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दविंदर सिंह लोंगिया ने की।

इस अवसर पर फैसला लिया गया कि 21 अगस्त को मुलाजिम संघर्ष कमेटी द्वारा पावरकॉम के मुख्य कार्यालय पटियाला में राज्य स्तरीय धरना देने का फैसला लिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

नेताओं ने कहा कि 3 वर्ष का परखकाल का समय पूरा होने के उपरांत 295/19 के तहत भर्ती सहायक लाइनमैनों को पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि यदि पावरकॉम की ओर से उनको पूरा वेतन नही दिया तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जरनैल सिंह सैफलपुर शेर सिंह, जसवीर सिंह, गुरचरन सिंह, बलराम कुमार, दविंदर सिंह, एस. बेल मुरगन, राम कुमार आदि शामिल थे।

Punjab: Heavy displeasure in assistant lineman, on August 21 the Employees’ Struggle Committee will stage a sit-in