चंडीगढ़। पंचायत चुनावों के बाद नए चुने गए सरपंचों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय में अब बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में उन्हें 1200 रुपए की बजाय प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता देने की घोषणा की थी और अब पंजाब सरकार द्वारा सरपंचों को नया मान भत्ता जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के सभी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और कार्य साधक अधिकारी पंचायत समितियों को 18 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में घोषणा की गई थी कि नए चुने गए सरपंचों को मिलने वाला मान भत्ता 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाता है।
इस संबंध में केस तैयार करके अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से वित्त विभाग पंजाब को भेजी गई थी, जिस पर उन्होंने निम्नलिखित निरीक्षण किया है कि जिन ब्लॉक समितियों, जिला परिषदों के अधीन ग्राम पंचायतों की अपनी स्रोतों से आय नहीं है, क्या उनके पास अपनी स्रोतों से आय ग्राम पंचायत को भत्ता देने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए और साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, उनकी पुष्टि संबंधित ब्लॉक समितियों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय से कराकर भेजी जाए।
- बिहार के पांच IAS अधिकारियों का प्रमोशन, सरकार ने जारी की अधिसूचना, देखिए लिस्ट में कौन – कौन से अधिकारी का है नाम
- ठंड में कमर दर्द से आप भी हैं परेशान, तो सेंधा नमक के ये उपाय दिलाएंगे राहत
- कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या: हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- हद है! गली में पानी फैलने पर खूनी संघर्ष, गोलियां भी चली, Watch Video
- हाईवे पर हाहाकार: यात्रियों से भरी बस से चिंगारी उठते ही मची अफरा-तफरी, संचालक की लापरवाही आई सामने



