चंडीगढ़। पंचायत चुनावों के बाद नए चुने गए सरपंचों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय में अब बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में उन्हें 1200 रुपए की बजाय प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता देने की घोषणा की थी और अब पंजाब सरकार द्वारा सरपंचों को नया मान भत्ता जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के सभी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और कार्य साधक अधिकारी पंचायत समितियों को 18 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में घोषणा की गई थी कि नए चुने गए सरपंचों को मिलने वाला मान भत्ता 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाता है।
इस संबंध में केस तैयार करके अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से वित्त विभाग पंजाब को भेजी गई थी, जिस पर उन्होंने निम्नलिखित निरीक्षण किया है कि जिन ब्लॉक समितियों, जिला परिषदों के अधीन ग्राम पंचायतों की अपनी स्रोतों से आय नहीं है, क्या उनके पास अपनी स्रोतों से आय ग्राम पंचायत को भत्ता देने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए और साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, उनकी पुष्टि संबंधित ब्लॉक समितियों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय से कराकर भेजी जाए।
- मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा में होगा मतदान, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से वोटिंग होगी शुरू
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा, कहा- मूर्ति में जब तक सिर नहीं लगेगा, माला नहीं चढ़ाऊंगा, कांग्रेस पर साधा निशाना, ट्रस्ट ने कहा- यहां सोना लगाएंगे
- कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व: रात्रि में चंद्रमा के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
- PCC चीफ बैज ने अस्पताल पहुंचकर रेल हादसे के घायलों का जाना हाल-चाल, कहा – घटना के जिम्मेदार अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई
- 8 लेन पर भारी वाहनों का आतंक: 5 गांवों के ग्रामीणों का अल्टीमेटम, 3 दिन में डायवर्ट न किया तो सड़क जाम

