चंडीगढ़। पंचायत चुनावों के बाद नए चुने गए सरपंचों के लिए खुशखबरी है। उनके मानदेय में अब बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में उन्हें 1200 रुपए की बजाय प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता देने की घोषणा की थी और अब पंजाब सरकार द्वारा सरपंचों को नया मान भत्ता जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के सभी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और कार्य साधक अधिकारी पंचायत समितियों को 18 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में घोषणा की गई थी कि नए चुने गए सरपंचों को मिलने वाला मान भत्ता 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाता है।
इस संबंध में केस तैयार करके अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से वित्त विभाग पंजाब को भेजी गई थी, जिस पर उन्होंने निम्नलिखित निरीक्षण किया है कि जिन ब्लॉक समितियों, जिला परिषदों के अधीन ग्राम पंचायतों की अपनी स्रोतों से आय नहीं है, क्या उनके पास अपनी स्रोतों से आय ग्राम पंचायत को भत्ता देने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए और साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, उनकी पुष्टि संबंधित ब्लॉक समितियों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय से कराकर भेजी जाए।
- ‘हम सभी को उनके जाने का दुःख है…’, पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पहुंचे CM योगी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने किया था 23 स्वदेशी AI एप्स का इस्तेमाल, सेना ने खुद किया डेवलप
- कफ सिरप कांड में हटाए गए दिनेश कुमार मौर्य, दिनेश श्रीवास्तव बनाए गए नए ड्रग कंट्रोलर, आदेश जारी
- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान : प्रदेश के स्कूलों में होगा सामाजिक अंकेक्षण, सभी DEO को निर्देश जारी…
- पहली पत्नी से विवाद, दूसरी से भागकर की शादी… डायल 112 का ड्राइवर फिर सुर्खियों में, परिवार वालों ने ऐसा पीटा कि अस्पताल में हुआ भर्ती