चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब खाने के साथ मौसमी फल देने का फैसला किया है। जिसके तहत स्कूलों में किन्नू बांटे गए। केले की जगह अब पंजाब एग्रो स्कूलो में किन्नू भेजेगा जिसका शेड्यूल जारी किया गया है।

पंजाब सरकार ने स्कूली छात्रों को जनवरी से मार्च 2024 तक हर सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को हरेक विद्यार्थी को मौसम फल देने के हिदायतें जारी गई हैं। इस पर हल्का बदलाव करते हुए पंजाब के स्कूलों में मौसमी फल किन्नू देने का फैसला किया गया है। ये किन्नू पंजाब के एग्रो के जरिए जिले के स्कूलों में शैड्यूल जारी किया गया है। जारी हुए शैड्यूल में बताया गया है कि पंजाब जिले में किस दिन किन्नू पहुंचेंगे।


वैसे इसके लिए मंगलवार का दिन चुना गया है और अगर इस दिन किन्नू आता है तो इसे बुधवार के दिन बच्चों में बांटा जाएगा। वहीं इसी क्रम में जिस-जिस दिन स्कूलों में किन्नू पहुंचेगे उसके अगले दिन विद्यार्थियों को किन्नू बांटे जाएंगे। स्कूल को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर स्कूलों अचानक छुट्टी घोषित होती है तो उसके अगले दिन विद्यार्थियो में किन्नू बांटे जाएं।