Punjab Kisan Protest : पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल का आज 54वां दिन है। गुरुवार रात 12:25 बजे डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां हुईं। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 150-200 मिलीलीटर पानी पिया है। शुक्रवार को हरियाणा के 10 किसान भी खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे।
आज पटियाला के पटनाखेड़ा में खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की एक बैठक होगी। इस बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
दूसरी ओर, SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंता जताई है और किसानों की मांगें मानने की अपील की है।
डल्लेवाल का वजन हुआ कम
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के अनुसार, डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। भूख हड़ताल शुरू करते समय उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था, जो अब घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, गुर्दे और जिगर से संबंधित टेस्ट का परिणाम 1.75 है, जबकि सामान्य स्थिति में यह 1 से कम होना चाहिए।

दिल्ली कूच की तैयारी
गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली की ओर मार्च का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस मार्च में 101 किसान शामिल होंगे। पंधेर ने केंद्र सरकार पर बातचीत में रुचि न दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी दी कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद सुनिश्चित करने वाला कानून नहीं लाया जाएगा, आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें देश के हित में हैं और इन्हें जल्द लागू किया जाना चाहिए।
- मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! 100 साल पहले 1923 में बन गए थे MLA और मिनिस्टर, कांग्रेस का तंज- ये तो इतिहास से भी पहले मंत्री बन गए
- कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंके गए बम, 2 आरोपी गिरफ्तार
- PRSI 47वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन : विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार की नीतियों, योजनाओं, विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में PRSI एक सशक्त सेतु
- बीजेपी को जल्द मिल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में पूरी डिटेल, बिहार के मंत्रियों और नेताओं ने नितिन नवीन को दी शुभकामनाएं
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन


