Punjab Labour Receives ₹35 Crore GST Notice: मोगा. पंजाब के मोगा जिले के एक दिहाड़ी मजदूर को GST विभाग ने 35 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस थमा दिया. पीड़ित मजदूर अजमेर सिंह ने आरोप लगाया है कि कोरोनाकाल के दौरान उनकी मदद करने वाले कुछ लोगों ने उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर फर्जी कंपनी बना दीं.

Also Read This: ठंड से बदला अटारी-वाघा बॉर्डर पर रुटीन, अब नए टाइम पर दिखेगी रोमांचक रिट्रीट सेरेमनी

Punjab Labour Receives ₹35 Crore GST Notice
Punjab Labour Receives ₹35 Crore GST Notice

इस कंपनी के नाम पर करोड़ों के फर्जी लेन-देन हुए, जिसकी जिम्मेदारी अब मजदूर पर डाल दी गई है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. पिंड बोहणा निवासी अजमेर सिंह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. GST विभाग का नोटिस मिलने पर वे लुधियाना GST दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम पर सीके इंटरनेशनल नाम की एक कंपनी बनाई गई हैं.

Also Read This: पंजाब यूनिवर्सिटी बवाल: प्रदर्शकारियों पर FIR, यूनिवर्सिटी ने रद्द की कई परीक्षाएं

अजमेर सिंह ने दावा किया है किं कोरोनाकाल के समय कुछ लोग मदद के नाम पर आएं. उन्होंने मेरा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी ली. शायद इन्हीं लोगों ने यह धोखाधड़ी की. GST विभाग ने पहले उनके दस्तावेजों से GST नंबर हासिल किया, फिर फर्जी कंपनी के नाम पर लेन-देन कर टैक्स चोरी की. अब विभाग ने अजमेर सिंह के घर 35 करोड़ रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस भेज दिया हैं.

Also Read This: 20 साल की युवती की संदिग्ध मौत: AAP नेता रोहन सहगल पर हत्या का केस दर्ज