Liquor Ban Punjab: चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के तीन शहरों को पवित्र शहर घोषित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले से पंजाब की जनता में खुशी की लहर है. वहीं जिन तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा मिला है, वहां की जनता भी बेहद खुश है. इसकी आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री ने खुद लाइव आकर की है.
Also Read This: रेल रोको आंदोलन पर लगी ब्रेक: बिजली बिल पर झुकी सरकार, अब 22 दिसंबर को किसानों से होगी अहम बैठक

Also Read This: अजनाला पुलिस स्टेशन हमला: हाईकोर्ट सख्त, कहा– देश की संप्रभुता पर हमला, 5 जमानत याचिकाएं खारिज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन पंजाब में स्थित हैं. इनमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो और तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब शामिल हैं. अब इन तीनों शहरों को आधिकारिक तौर पर आस्था के केंद्र और पवित्र शहर का दर्जा दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले का ऐलान सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में किया गया था. उन्होंने यह अहम फैसला लेने की ताकत देने के लिए परमात्मा का शुक्रिया अदा किया.
Also Read This: बैंक गारंटी की जगह अब कॉर्पोरेट गारंटी का भी प्रावधान : संजीव अरोड़ा
मदिरा बिक्री पर बैन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों शहरों में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यहां मीट, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह बैन रहेगा. इसके साथ ही सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करेगी, ताकि आने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी न हो.
Also Read This: सैलून से काम कर घर लौट रही लड़की, बाइक सवार दो युवक ने सिर में मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


