लुधियाना. कांग्रेस ने अभी तक पंजाब में अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन यदि फरीदकोट से सांसद मोहम्मद सदीक फिर से टिकट हासिल कर लेते हैं तो इस सीट मुकाबला बेहद ‘मनोरंजक’ बन जाएगा. यह पंजाब की इकलौती ऐसी सीट बन जाएगी, जहां पर मुकाबला पंजाबी कलाकारों के बीच होगा.
आम आदमी पार्टी फरीदकोट सीट पर पंजाबी अभिनेता व कॉमेडियन कर्मजीत अनमोल को टिकट दे चुकी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी हंसराज हंस की पंजाब वापसी कर उन्हें फरीदकोट से टिकट दे चुकी है. हंसराज हंस भाजपा की टिकट पर पिछला चुनाव उत्तर पश्चिमी दिल्ली से लड़े थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को करीब साढे पांच लाख वोटों के बड़े अंतर के साथ हरा दिया. इस बार के चुनाव में दिल्ली में मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी सभी सांसदों के टिकट काटे तो उसमें हंसराज हंस का टिकट भी कट गया. पार्टी ने नार्थ दिल्ली के पूर्व मेयर योगेंद्र चंदौलिया को टिकट दे दिया.
हंसराज हंस का टिकट कटने को लेकर खासकर पंजाब में खूब चर्चाएं हो रहीं थी लेकिन दो दिन पहले भाजपा ने हंसराज हंस की टिकट काटने के पीछे की रणनीति स्पष्ट कर दी, और उन्हें फरीदकोट से टिकट दे दिया. इस तरह अभी तक यहां से दो पंजाबी कलाकार मैदान में उतारे जा चुके है. इस सीट पर मोहम्मद सदीक मौजूदा कांग्रेसी सांसद हैं. मोहम्मद सदीक 2012 के चुनाव में भदौड़ से विधायक बने थे. हालांकि वह 2017 के चुनाव में जैतों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलदेव सिंह से हार गए. पार्टी ने दो साल बाद 2019 के चुनाव में मोहम्मद सदीक फरीदकोट संसदीय हलके से टिकट दे दी, जिसमें उन्होंने पंजाब एकता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े बलदेव सिंह जैतों को हरा दिया.
हालांकि राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है, इसलिए टिकट घोषित होने तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से मोहम्मद सदीक को ही दोबारा टिकट दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. यदि ऐसा होता है कि तो प्रमुख कलाकारों के बीच मुकाबला को लेकर फरीदकोट ‘हॉट सीट’ बन जाएगी.
- स्तन कैंसर की पहचान में AI की बड़ी सफलता, स्क्रीनिंग सटीकता में 17% से अधिक सुधार
- बजाज पल्सर RS200 2025 लॉन्च, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ कीमत ₹1,84,115
- Delhi Election 2025: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन
- Flipkart रिपब्लिक डे सेल में iPhone 16 Plus पर बड़ी छूट: अभी भी शानदार डील का मौका
- CES 2025 में Honda 0 सैलून और Honda 0 SUV प्रोटोटाइप हुआ पेश, जानें क्या होगा खास…