अमृतसर. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में जिस तरह भगदड़ मची है, उसे लेकर पार्टी संकट में है. गठबंधन से इन्कार कर राज्य की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी ने कांग्रेस के दो नेताओं को तोड़ कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमा दिया है.
पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों के संकट से जूझ रही है. पार्टी ने अभी तक 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. जालंधर लोकसभा उपचुनाव के समय भी आप ने कांग्रेस के पूर्व वधायक सुशील कुमार रिंकू को पार्टी में शामिल कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट देकर जीत सुनिश्चित करवाई थी.
इस बार लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पार्टी में शामिल कर फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, वहीं आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उप नेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का पार्टी में स्वागत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज खुद किया.
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करने वाले चब्बेवाल ने कांग्रेस को अलविदा कहने में 1 मिनट भी नहीं लगाया. डा. राजकुमार के पार्टी छोड़ने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उस बयान का जिक्र करते हुए चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था की पार्टियां बदलने वाली हैं, तितलियां पंजाब का कुछ नहीं संवारेंगी.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है की पार्टी अभी भी कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बड़ा धमाका होने की संभावना है.
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand