अमृतसर. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में जिस तरह भगदड़ मची है, उसे लेकर पार्टी संकट में है. गठबंधन से इन्कार कर राज्य की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी ने कांग्रेस के दो नेताओं को तोड़ कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमा दिया है.


पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों के संकट से जूझ रही है. पार्टी ने अभी तक 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. जालंधर लोकसभा उपचुनाव के समय भी आप ने कांग्रेस के पूर्व वधायक सुशील कुमार रिंकू को पार्टी में शामिल कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट देकर जीत सुनिश्चित करवाई थी.

इस बार लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पार्टी में शामिल कर फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, वहीं आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उप नेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का पार्टी में स्वागत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज खुद किया.

65bd01e27d1bc-65ad84059e472-one-nation-one-election-215220368-16x9-215610149-16x9


पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करने वाले चब्बेवाल ने कांग्रेस को अलविदा कहने में 1 मिनट भी नहीं लगाया. डा. राजकुमार के पार्टी छोड़ने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उस बयान का जिक्र करते हुए चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था की पार्टियां बदलने वाली हैं, तितलियां पंजाब का कुछ नहीं संवारेंगी.


आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है की पार्टी अभी भी कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बड़ा धमाका होने की संभावना है.