अमृतसर. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में जिस तरह भगदड़ मची है, उसे लेकर पार्टी संकट में है. गठबंधन से इन्कार कर राज्य की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी ने कांग्रेस के दो नेताओं को तोड़ कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमा दिया है.
पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों के संकट से जूझ रही है. पार्टी ने अभी तक 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. जालंधर लोकसभा उपचुनाव के समय भी आप ने कांग्रेस के पूर्व वधायक सुशील कुमार रिंकू को पार्टी में शामिल कर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट देकर जीत सुनिश्चित करवाई थी.
इस बार लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पार्टी में शामिल कर फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, वहीं आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उप नेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का पार्टी में स्वागत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज खुद किया.

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करने वाले चब्बेवाल ने कांग्रेस को अलविदा कहने में 1 मिनट भी नहीं लगाया. डा. राजकुमार के पार्टी छोड़ने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उस बयान का जिक्र करते हुए चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था की पार्टियां बदलने वाली हैं, तितलियां पंजाब का कुछ नहीं संवारेंगी.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है की पार्टी अभी भी कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बड़ा धमाका होने की संभावना है.
- सीएम डॉ मोहन से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, लोकसभा में वक्फ बिल पास होने पर दी बधाई
- हड़ताली मजदूरों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प: सरपंच, उप सरपंच समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज, देखें VIDEO
- MP के कर्मचारियों को सौगात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही यह बात
- ‘आप ज्यादा बड़े एक्सपर्ट हैं’, याचिकाकर्ता पर भड़के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस, कहा- पहली हरकत है इसलिए जुर्माना नहीं लगा रहे वरना…
- ‘प्रदेश बदलाव के दौर से गुजर रहा’, BJP विधायक ने CM धामी के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा