चंडीगढ़. पंजाब में भाजपा रविवार को 13 में से बची 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. बीजेपी ने जिन 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उसमें सिर्फ एक ही हिंदू चेहरा सामने आया है. आज शाम तक भाजपा के बाकी 4 उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं.
दिल्ली में होगी बड़ी बैठक
बता दें, भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हुई है. कई राज्यों में सोमवार की शाम तक चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी और गृहमंत्परी शाह दिल्ली पहुंच जाएंगे. पार्टी संसदीय बोर्ड की होने वाली बैठक में पंजाब के 4 उम्मीदवारों का फैसला हो जाएगा.
अब तक एक ही हिन्दू उम्मीदवार
दरअसल, भाजपा ने अब तक पंजाब के फिरोजपुर संगरूर, श्री आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहब और होशियारपुर में उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. वहीं जिन 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उसमें सिर्फ गुरदासपुर से दिनेश बब्बू को मैदान में उतार गया है, जो एक मात्र हिन्दू चेहरा हैं.
इन 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बाकी
आबादी के हिसाब से 4 हिंदू उम्मीदवारों का दावा बनता है. इन 4 सीटों पर भाजपा द्वारा कराए गए सर्वे के बाद संगरूर फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहब में पार्टी हिंदू चेहरा लाने की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस नेता भाजपा में हो सकते हैं शामिल
पार्टी सूत्रों के मताबिक श्री आनंदपुर साहब से अविनाश राय खन्ना और संगरूर से अरविंद खन्ना को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. फिरोजपुर से कांग्रेस नेता रमिंदर आवला को अपना उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है. रमिंदर आवला अभी कांग्रेस में है और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके हैं. पार्टी जैसे ही आवला के नाम को हरी झंडी देगी, वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी बड़े दावेदार हैं लेकिन पार्टी का एक तबका उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहा है.
पंजाब भाजपा फिरोजपुर से राणा गुरमीत सोढ़ी, सुरजीत ज्याणी और शिवराज गोयल का नाम फाइनल में भेजा था. इसी तरह आनंदपुर साहब से अविनाश राय खन्ना, इकबाल सिंह लालपुरा और सुभाष शर्मा का नाम पैनल में भेजा गया था. संगरूर से अरविंद खन्ना, केवल ढिल्लों और हरजीत ग्रेवाल का नाम पैनल में भेजा गया था.
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी परनीत के विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यक्रम के दौरान विरोध में शामिल हुए किसान की हुई मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक