Punjab Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद यह पहला चुनाव है जब भाजपा राज्य में अपने दम पर चुनावी रैलियां करेगी.
इस लोकसभा चुनाव में मालवा की 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा की पैनी नजर रहेगी. राज्य की कुल 13 लोकसभा सीटों में से 7 सीटे मालवा क्षेत्र में आती है. इन सीटों पर भाजपा पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है.
इससे अकाली भाजपा गठबंधन के चलते यह सभी सीटें अकाली दल के खाते में रही हैं. अब चूंकि भाजपा इन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है तो पार्टी की प्रांतीय हाईकमान ने इस क्षेत्र पर फोकस करते हुए 2 रैलियां करने की योजना बनाई है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार इन रैलियों की तरीखों व स्थान 17 मई को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल किए जाएंगे. रैलियां करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होना है. मालवा क्षेत्र में किसान संगठन अधिक सक्रिय है और उनमें भाजपा के प्रति गुस्सा व नाराजगी भी है. इसलिए पार्टी इन रैलियों में केंद्र की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताकर उनको शांत करने का प्रयास करेगी ताकि आगे चलकर विधानसभा चुनाव की राह को आसान बनाया जा सके.
- युवती की मौत पर बवाल: धरने पर बैठे परिजन, कहा- शराब के नशे में था ड्यूटी डॉक्टर…
- गोंडवाना एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों व अटेंडरों के बीच विवाद, मारपीट में चार घायल, Video आया सामने
- Jammu and Kashmir Terror Attack: किश्तवाड़ आतंकवादी हमले में वीडीजी के 2 सदस्य शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
- पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, खुद भी मर्डर के आरोप में काट रहा था सजा, वारदात CCTV में कैद
- VIT यूनिवर्सिटी की बढ़ी मुश्किलें: छात्राओं के MMS लींक मामले में होगी जांच, राज्यपाल ने बनाई कमेटी