Punjab Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद यह पहला चुनाव है जब भाजपा राज्य में अपने दम पर चुनावी रैलियां करेगी.
इस लोकसभा चुनाव में मालवा की 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा की पैनी नजर रहेगी. राज्य की कुल 13 लोकसभा सीटों में से 7 सीटे मालवा क्षेत्र में आती है. इन सीटों पर भाजपा पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है.
इससे अकाली भाजपा गठबंधन के चलते यह सभी सीटें अकाली दल के खाते में रही हैं. अब चूंकि भाजपा इन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है तो पार्टी की प्रांतीय हाईकमान ने इस क्षेत्र पर फोकस करते हुए 2 रैलियां करने की योजना बनाई है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार इन रैलियों की तरीखों व स्थान 17 मई को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल किए जाएंगे. रैलियां करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होना है. मालवा क्षेत्र में किसान संगठन अधिक सक्रिय है और उनमें भाजपा के प्रति गुस्सा व नाराजगी भी है. इसलिए पार्टी इन रैलियों में केंद्र की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताकर उनको शांत करने का प्रयास करेगी ताकि आगे चलकर विधानसभा चुनाव की राह को आसान बनाया जा सके.
- एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार और बंगाल का मोस्ट वांटेड अपराधी सुशील मोची, पूर्णिया पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता
- नवाज शरीफ के पोते की शादी में शामिल हुए भारतीय बिजनेसमैन सज्जन जिंदल, विशेष विमान से पहुंचे थे लाहौर
- सौरभ शर्मा की 66 पेज की अरबों की ग्रीन डायरी: G और U कोडवर्ड के साथ लेनदेन का जिक्र, आखिर क्या है इसका रहस्य?
- IPO Subscription Details: इस आईपीओ ने भरी उड़ान, करीब 185 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए बाजार में कब होगी लिस्टिंग…
- केंद्र सरकार की नदी जोड़ने की परियोजना पर पंजाब ने जताई असहमति, मानसून के पैटर्न में बदलाव की संभावना