Punjab Loksabha Election 2024: लुधियाना. सरकारी कोठी का बकाया 1.83 करोड़ रुपए भुगतान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बिट्टू की ओर से भुगतान करने के लिए रातों-रात 1.83 करोड़ रुपए जुटाए जाने को लेकर सवाल खड़े हैं. राजा वडिंग ने यह सवाल पत्रकार सम्मेलन के दौरान उठाए हैं.

राजा वडिंग का कहना है कि, रवनीत बिट्टू दावा कर रहे हैं कि उन्हें प्रशासन की ओर से नामांकन दाखिल करने से कुछ घंटे पहले आधी रात को भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया, ताकि उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जा सके. बिट्टू दावा कर रहे है कि एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिए उन्हें अपनी अपनी प्रॉपर्टी गहने रखनी पड़ी, तब जाकर भुगतान कर के नामांकन दाखिल करने में सफल हुए.

वहीं, राजा वड़िग का कहना है कि बिट्टू का यह दावा हलक से नीचे नहीं उतर रहा है. रातों- रात ऐसा कौन सा फरिश्ता आ गया, जिसने जमीन गहने रखकर इतनी बड़ी राशि दे डाली. यहां जरूर दाल में कुछ काला है, इस विषय की जांच होनी चाहिए.

राजा वड़िग ने रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना सैलानी उम्मीदवार से की है. उन्होंने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पास दिल्ली में भी सरकारी कोठी है और चंडीगढ़ में भी. इसके अलावा वे पिछले 9 साल से लुधियाना में भी सरकारी कोठी पर काबिज रहे. 10 साल लुधियाना का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद बिट्टू यहां अपना घर नहीं बना सके हैं.

राजा वडिंग ने कहा कि विरोधी उन्हें बाहरी नेता बता रहे हैं लेकिन वे उनका भ्रम जल्दी दूर करेंगे. वे लुधियाना में अपना स्थायी निवास खरीद रहे हैं. घर की खरीद के लिए एग्रीमेंट साइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मौके पर लुधियाना लोकसभा के ऑब्जर्वर एवं पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के बाहर आते ही मान ने भरी हुंकार, कही यह बड़ी बात