चंडीगढ़. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 5 पर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस की सेंट्रल इलैक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में होगी.


8 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद शुरू हुई विरोध की लहर को कुछ हद तक दबाने के बाद अब पार्टी 5 सीटों पर मंथन करेगी. कांग्रेस में लुधियाना, फिरोजपुर, गुरदासपुर, खडूर साहिब और श्री – आनंदपुर साहिब में जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. – अन्य दलों द्वारा उम्मीदावरों के ऐलान के बाद कुछ सीटों पर बदले सियासी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के ऐलान में देरी की है.

बताया जा रहा है कि इन 5 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अब नए सिरे से चर्चा होगी. पार्टी श्री आनंदपुर साहिब से किसी हिंदू नेता को मैदान में उतारना चाहती है लेकिन पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह अपने बेटे एवं निर्दलीय विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. यहां से पूर्व स्पीकर राणा केपी का दावा मजबूत है लेकिन बदले समीकरण को देखते हुए पार्टी पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला के नाम भी विचार कर रही है. इसलिए कांग्रेस राणा को खडूर साहिब भेज सकती है. अब खडूर साहिब में वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरों को देखते हुए राणा गुरजीत ने पूरा जोर श्री आनंदपुर साहिब में लगा रखा है.

फिरोजपुर लोकसभा हलके के लिए कांग्रेस भाजपा उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रही है. कांग्रेस से रामिंदर आवला मजबूत दावेदार हैं लेकिन उनकी सियासी निष्ठा को लेकर चल रही चर्चाओं के चलते कांग्रेस वेट एंड वॉच की स्थिति में है. भाजपा से राणा गुरमीत सोढी फिरोजपुर से बड़े दावेदार हैं लेकिन भाजपा के अंदर ही उनका विरोध हो रहा है. कांग्रेस लुधियाना के भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है. यहां पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु बड़े दावेदार हैं लेकिन पार्टी अन्य विकल्प भी तलाश जारी है. गुरदासपुर से विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा बड़े दावेदार हैं.