चंडीगढ़. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई. बैठक में 3 मौजूदा सांसदों के नामों को हरी झंडी दे दी गई है जबकि 2 मौजदा सांसदों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. पार्टी ने 6 लोकसभा हलकों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सेंट्रल इलैक्शन कमेटी (सीईसी) को भेज दिए हैं. शनिवार को सीईसी की बैठक तय है.
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास की अगुवाई में हुई बैठक करीब 4 घंटे तक चली. इसमें प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रभारी देवेंद्र यादव और विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा बैठक में 3 मौजूदा सांसदों को दोबारा मैदान में उतराने का फैसला लिया गया है. इसमें अमृतसर से शनिवार को सीईसी की बैठक में होगा अंतिम फैसला होगा. इसमें अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, श्री आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ अमर सिंह का नाम शामिल है.
फरीदकोट के मौजूदा मौजदा सांसद मोहम्मद सद्दीक और खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल डिंपा के नामों पर संशय बरकरार है. इसके अलावा पटियाला से डा. धर्मबीर गांधी, जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और संगरूर से सुखपाल सिंह खैहरा का नाम भी तय कर सीईसी को भेज दिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि सीईसी को भेजी गई लिस्ट में चंडीगढ़ से पवन बंसल का भी नाम शामिल है क्योकि यहां से दावा कर रहे मनीष तिवारी को श्री आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारने का फैसला हुआ है. शनिवार को होने वाली सीईसी की बैठक में इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के पीछे दिए जाने वाले तकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में लुधियाना, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, खडूर साहिब, होशियारपुर और गुरदासपुर लोकसभा हलकों में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 1-2 दिन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोबारा होगी. बठिंडा से अगर भाजपा परमपाल कौर को मैदान में उतराती है तो कांग्रेस अमृता वडिंग को आगे कर सकती है. यहां महिलाओं के बीच ही मुकाबला तय माना जा रहा है.
होशियारपुर से केरल के पूर्व डीजीपी सुदेश कुमार और पूर्व मंत्री संतोष चौधरी की बेटी के नामों पर आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई. बैठक में लुधियाना, फिरोजपुर, बठिंडा, होशियारपुर, फरीदकोट, खडूर साहिब और गुरदासपुर में दावेदारों के नामों पर विचार विमर्श हुआ लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
- रफ्तार ने फिर छीन ली जिंदगी : स्कूल से लौट रही तीन छात्राओं को गाड़ी ने रौंदा, एक की मौत
- UP में फिर हुआ बवाल! शव दफनाने को लेकर दो वर्गों में विवाद, मौके पर पुलिस बल तैनात, क्षेत्र में तनाव की स्थिति
- शादी में पंडित जी को आया गुस्सा, फेरे के दौरान दूल्हे के दोस्तों को फेंककर मारी पूजा की थाली, दुल्हन भी रह गई हैरान, Video वायरल
- UP के ‘सिस्टम’ ने मार डाला! पहले अधिवक्ता को दबंगों ने पीटा, फिर जहर पिलाकर हो गए फरार, मौत से पहले VIDEO बनाकर जो बात बताई…
- स्कार्पियों में सवार होकर घटना को अंजाम देने निकले थे 7 बदमाश, बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा की सभी को जाना पड़ा जेल