अमृतसर. पंजाब की 7 लोकसभा हलकों में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में हुई. कांग्रेस 6 उम्मीदवारों की घोषणा पहले कर चुकी है लेकिन बची 7 सीटों पर चेहरा तय करने से पहले पार्टी बगावत को पूरी तरह शांत करने को तरजीह दे रही है.


संभावना कि सोमवार को पार्टी अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है जिसमें 4 नाम हो सकते हैं. रविवार को नई दिल्ली में हुई में हुई सीईसी की बैठक में पंजाब मामलों के इंचार्ज देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा मौजूद थे. नेताओं ने 7 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपना पक्ष रखा.

बैठक में होशियारपुर से पूर्व विधायक पवन आदिया और यामिनी गोमर के नामों पर विचार किया गया. यामिनी आम आदमी पार्टी की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य रही हैं और फिलहाल कांग्रेस में हैं. यामिनी ने होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 2.13 लाख वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रही थी.

कांग्रेस ने अभी तक किसी महिला को मैदान में नहीं उतारा है इसलिए उम्मीद है कि पार्टी गोमर पर दांव खेल जाए. श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा, फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके और होशियारपुर से यामिनी गोमर को टिकट मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं. बैठक में लुधियाना, गुरदासपुर और बठिंडा सीट पर विचार विमर्श हुआ लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. अब इन तीन हलकों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सीईसी की अगली बैठक में विचार विमर्श होगा.

6 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी कांग्रेस जालंधर, पटियाला में बगावत झेल रही है. जालंधर में पूर्व सांसद चौधरी संतोख की पत्नी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं जबकि उनके बेटे विधायक विक्रम चौधरी पार्टी उम्मीदावर चरणजीत सिंह चन्नी का कड़ा विरोध कर रहे हैं. पटियाला में धर्मवीर गांधी के खिलाफ पार्टी का बड़ा तबका खड़ा है.


इसके अलावा गुरदासपुर से पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के नाम पर हाईकमान ने संतुष्टि जाहिर की है. वहीं, राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को फिरोजपुर से चुनाव लड़ने पर भी विचार चल रहा है.

7 सीटों पर विचार किया गया


अभी तक पंजाब की 6 सीटों पर ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें, 2 पूर्व सांसदों जिसमें अमृतसर से से गुरजीत औजला व फतेहगढ़ साहिब से डा. अमर सिंह की टिकट रिपीट की गई है. वहीं इनके अलावा बठिंडा से अकाली दल छोड़ दोबारा कांग्रेस में लौटे जीत महिंदर सिद्ध, जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, संगरूर से सुखपाल खैहरा और पटियाला से डा. धर्मवीर गांधी को उतारा गया है.

lok-sabha-elections-2024-live-news-today-general-election-bjp-pm-modi-congress-rahul-gandhi-ndas-plans-latest-news-updates