लुधियाना. चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होते ही राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है. राज्य में चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए आयोग ने सूबे में चल रही अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरा सिस्टम फील्ड में उतार दिया है.
चुनाव आयोग ने ड्रग्स, शराब, नकदी, कीमती धातुओं व फ्री में बांटे जाने वाले सामान को पकड़ना शुरू भी कर दिया है. अब तक आयोग राज्य में 311.84 करोड़ रुपए का सामान व नकदी सीज कर चुका है.
राज्य में आखिरी चरण यानि 1 जून को मतदान होना है. ज्यादातर संसदीय क्षेत्रों से अभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारे हैं. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने अपनी पूरी ‘फौज’ फील्ड में उतारकर वाहनों की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है. आयोग ने अब तक राज्य में नाकों पर 5.13 करोड़ रुपए की नकदी पकड़ चुका है. इसके अलावा 22,06,988.94 लीटर शराब आयोग सीज कर चुका है. जिसकी, कीमत करीब 14.40 करोड़ रुपए आंकी गई है.
इसी तरह राज्य में 280.82 करोड़ कैश 5.13 करोड़ रुपए की शराब ड्रग्स 14.40 करोड़ रुपए 280.82 करोड़ रुपए कीमती धातुएं 10.53 करोड़ रुपए फ्री-सामान 0.96 करोड़ रुपए रुपए की महंगी धातुएं (सोना, चांदी व अन्य) और 0.96 करोड़ रुपए का चुनाव में फ्री में बांटे जाने वाला सामान पकड़ा है. राज्य में चुनाव की अधिसूचना मई माह के पहले सप्ताह में जारी होनी है. उसके बाद आयोग की कार्रवाई में भारी बढ़ोतरी की जाएगी.
ये टीमें कर रही हैं फील्ड में काम
कैश व महंगी धातुओं पर नजर रखने के लिए इनकम टैक्स, पुलिस, सिविल एविएशन, ईडी, सीआईएसएफ सहित 25 एजेंसियां तैनात हैं. शराब पकड़ने के लिए राज्य पुलिस, स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट व आरपीएफ को जिम्मेदारी दी गई है. फ्री में बांटे जाने वाले सामन पर नजर रखने के लिए केंद्रीय जीएसटी, स्टेट जीएसटी, ट्रांसपोर्ट विभाग, कस्टम व राज्य पुलिस को शामिल किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के साथ साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी टीमों में शामिल किया गया है.
- रफ्तार ने फिर छीन ली जिंदगी : स्कूल से लौट रही तीन छात्राओं को गाड़ी ने रौंदा, एक की मौत
- UP में फिर हुआ बवाल! शव दफनाने को लेकर दो वर्गों में विवाद, मौके पर पुलिस बल तैनात, क्षेत्र में तनाव की स्थिति
- शादी में पंडित जी को आया गुस्सा, फेरे के दौरान दूल्हे के दोस्तों को फेंककर मारी पूजा की थाली, दुल्हन भी रह गई हैरान, Video वायरल
- UP के ‘सिस्टम’ ने मार डाला! पहले अधिवक्ता को दबंगों ने पीटा, फिर जहर पिलाकर हो गए फरार, मौत से पहले VIDEO बनाकर जो बात बताई…
- स्कार्पियों में सवार होकर घटना को अंजाम देने निकले थे 7 बदमाश, बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा की सभी को जाना पड़ा जेल