Punjab Ludhiana News: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आज फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट भी निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. जल्द चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है.
पंजाब सरकार की ओर से स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब को नगर निगम लुधियाना समेत अन्य नगर निकायों के चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा गया है. इसके बाद स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब की ओर से डिप्टी कमिश्नरों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. आपत्तियां अधिक होने के कारण स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब ने तीन बार फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन की तिथि को आगे बढ़ाया था. कमीशन की ओर से जारी अंतिम आदेश के तहत फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 21 नवंबर को होना था. इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से वोटर लिस्ट को लेकर प्राप्त तमाम आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है.Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed
मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होना है जिसके चलते राजनैतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार लोकल बॉडीज विभाग भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. दिसंबर या जनवरी में चुनाव होने के आसार बन रहे हैं. एडीसी रूपिंदरपाल सिंह ने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक