कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के एक मामले में बृहस्पतिवार को जमानत दे दी, लेकिन आपराधिक भयादोहन के एक नये मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

कपूरथला पुलिस ने शाम को न्यू ज्यूडिशियल कांप्लेक्स स्थित अतिरिक्त सेशन जज सीनियर डिवीजन सुप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने खैरा को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. शुक्रवार दोपहर एक बजे खैरा को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

डोगरांवाल निवासी महिला रणजीत कौर की शिकायत पर खैरा के खिलाफ झूठी गवाही के लिए धमकाने और आपराधिक धमकी देने के तहत केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक खैरा उसे (शिकायतकर्ता) झूठी गवाही देने के लिए धमका रहे हैं. रणजीत कौर 2015 में खैरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस के मुख्य गवाह कश्मीर सिंह की पत्नी हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

शिकायतकर्ता ने 06 नवंबर, 2023 को अतिरिक्त सेशन जज सीनियर डिवीजन की अदालत में खैरा के खिलाफ क्रिमिनल शिकायत भी की थी, जिसे उन्होंने दाखिल दफ्तर कर निपटा दिया और एसएचओ को जांच के निर्देश दिए. खैरा के जेल से बाहर आने से पहले ही थाना सुभानपुर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने नाभा जेल पहुंच गई, जहां से उन्हें अतिरिक्त सेशन जज सीनियर डिवीजन सुप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया. वहीं, विधायक सुखपाल खैरा के वकील सुखमन सिंह बल ने मीडिया से कहा कि खैरा को झूठे केस में फंसाया है.