चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को महज 18 सीट मिली, जबकि आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पंजाब के सांसदों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन जिम्मेदार हैं. पंजाब कांग्रेस के एक सांसद ने सोनिया गांधी को कहा कि अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस को बर्बाद किया और आपने उन्हें ही पंजाब में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बना दिया. गौरतलब है कि 92 सीट पाकर आप बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई. इधर हार के बाद से ही कांग्रेस में अंतर्कलह जारी है. जहां सोनिया गांधी के आदेश पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पद से इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं चरणजीत सिंह चन्नी को भी पार्टी से निकालने की मांग की जा रही है.
पंजाब के सांसदों ने लगाए ये आरोप
पंजाब के सांसदों ने सोनिया गांधी से कहा कि 2021 में बनी मल्लिकार्जुन खड़गे कमेटी से पंजाब कांग्रेस के पतन की शुरुआत हो गई थी, क्योंकि इस कमेटी का उद्देश्य सिर्फ पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाना था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में फेसबुक का मुद्दा भी उठाया. पहले भी कई ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें फेसबुक पर आरोप लगे हैं कि वह सत्ता पक्ष की मदद करते हैं. फेसबुक ने झूठे पोस्ट के ज़रिए विपक्षी पार्टियों का बहुत नुकसान किया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टियों को मिलीं इतनी सीटें
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीट, कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3, बसपा को 1 और अन्य को 1 सीट हासिल हुई, वहीं आप की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी और प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से हार गए. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
भगवंत मान बने पंजाब के नए मुख्यमंत्री
भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ले ली है. गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में विकास के बहुत से काम करने हैं. उन्होंने कहा कि विरोधियों की निंदा नहीं बल्कि विकास करेंगे. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक