पंजाब नगर निकाय चुनाव : शनिवार यानी की कल सूबे से सभी नगर निगम व नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा और शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।
इसके बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है.
नगर निगम और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने उन दस्तावेजों की एक सूची जारी की है जिनका उपयोग मतदाता पहचान पत्र के अभाव में मतदान के लिए किया जा सकता है। जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त मतदाता कार्ड नहीं है, वे वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों को दिखाकर सकेंगे मतदान
मतदान के लिए मतदाता इन दस्तावेजों को दिखाकर वोट डाल सकेंगे। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त राशन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की पासबुक, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, एमएलए या सांसद को जारी सरकारी कार्ड, दिव्यांग पहचान पत्र, पंजाब सरकार/केंद्र सरकार/अर्ध सरकारी विभागों के कर्मचारी अपने विभाग के आईडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फगवाड़ा में 173 उम्मीदवार
फगवाड़ा नगर निगम और भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला व ढिलवां नगर पंचायत में चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्थानों से कुल 158 मतदान दलों को रवाना किया गया।
गौरतलब कि फगवाड़ा के 50 वार्डों के लिए 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत ढिलवां के लिए 20, नडाला के लिए 29, भुलत्थ के लिए 20 और बेगोवाल के लिए 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उपायुक्त सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांचाल ने पोलिंग स्टाफ को मेहनत, पेशेवर प्रतिबद्धता और सावधानी के साथ चुनाव कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा है, ताकि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मतदाताओं के साथ-साथ चुनावी ड्यूटी पर गए कर्मियों की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की है।
जालंधर में दो हजार पुलिस जवान तैनात
जालंधर में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए पुलिस व प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसके लिए पुलिस से लेकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से करीब 2 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हर वार्ड में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
176 बूथ किए गए संवेदनशील घोषित
उधर प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के दौरान 176 संवेदनशील बूथ घोषित किए हैं, जिनमें से 6 बूथ अति संवेदनशील बताए गए हैं। निगम चुनाव के लिए जालंधर में कुल 677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं व इन बूथ पर सीसीटीवी कैमरे व पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सब-डिवीजन के हिसाब से अलग-अलग टुकड़ियों को बांटा गया है।
वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी
इसके अलावा जिन बूथों पर विवाद या अन्य अनहोनी होने का खतरा है, उन बूथों व इलाकों में पुलिस की ओर से सीसीटीवी वैन भेजी जाऐगी व इन वार्ड की वीडियोग्राफी भी करावाई जाएगी। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर सब डिवीजन के एसीपी थानों के एसएसओ के साथ फील्ड में रहेंगे।

जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट के चुनाव को संपन्न कराने के लिए ऐसे 1200 से अधिक कर्मचारी तैनात किए हैं जो कि बाहरी शहरों से आकर चुनाव में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। इसके अलावा शहर से कुल 800 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे व उनकी निगरानी डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
- चर्च की टॉयलेट की खिड़की पर बनाया स्वस्तिक, हिंदू संगठन ने किया हंगामा, पुलिस ने हटवाया चिन्ह
- सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, कार में लोहे की रॉड टकराने से शीशा क्षतिग्रस्त, देखें VIDEO
- बाल विवाह रोकथाम अभियान: CM साय ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- बाल विवाह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, इसे रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी
- कांग्रेस के सांसद ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा – शराबबंदी के दावे खोखले, भ्रष्टाचार पर भी साधा निशाना
- RSS की तारीफ वाली पोस्ट पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर जानिए क्या कहा?


