पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जोकि 4 बजे तक चली। अब नतीजे भी समाने आ गए हैं। कहीं कांग्रेस ने बाजी मारी तो कहीं पर आप ने परचम लहराया है।
जालंधर के नतीजे
जालंधर में अच्छी वोटिंग हुई है। जालंधर के वार्ड नंबर 69 में आम आदमी पार्टी की हरसिमरन कौर ने जीत हासिल की है।
– वार्ड नंबर 76 से आम आदमी पार्टी के राजेश ठाकुर जीते।
– वार्ड नंबर 62 में आम आदमी पार्टी के विनीत धीर जीते।
– वार्ड नंबर 30 में कांग्रेस के जसलीन सेठी जीते।
– वार्ड नंबर 84 में कांग्रेस के नीरज जस्सल जीते।
– वार्ड नंबर 23 में कांग्रेस परमजीत कौर ने जीत हासिल की है।
– वार्ड नंबर 73 आम आदमी पार्टी के रमनदीप कौर
– वार्ड नंबर 22 में आम आदमी पार्टी के रोबिन लव जीते।जालंधर के वार्ड नंबर 48 में आम आदमी के हरजिंदर सिंह की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 33 में आम आदमी पार्टी की अरुणा अरोड़ा की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 70 आम आदमी पार्टी के जतिन अरोड़ा की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 55 में बीजेपी के तरविंदर सोही की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 12 में बीजेपी के शिवम शर्मा की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 17 में बेजीपी उम्मीदवार सत्या देवी की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस के ऊमा बेरी की जीत
– वार्ड नंबर 21 में आम आदमी पार्टी की पिंदरजीत कौर की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 35 में कांग्रेस की हरशरण कौर जीती।
– वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस की हरप्रीत वालिया जीती।
– वार्ड नंबर 39 में आम आदमी पार्टी की मनजीत कौर जीती।
– वार्ड नंबर 41 में कांग्रेस की शबनम ने जीत हासिल की है।
– वार्ड नंबर 49 में कांग्रेस की नेहा ने जीत हासिल की है।
– वार्ड नंबर 85 में बीजेपी दविंदर सोनू की जीत हुई।
– वार्ड नंबर 40 में बीजेपी के अजय कुमार जीते।
लुधियाना के नतीजे
- लुधियाना के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की सिम्बू की जीत हुई।
- वार्ड नंबर 94 में आम आदमी पार्टी के अमन बग्गा की जीत हुई।
- वार्ड नंबर 79 में बेजीपी की बवनीत कौर ने हासिल की जीत।
- वार्ड नंबर 73 में बीजेपी की रुचि गुलाटी जीती।
- वार्ड नंबर 17 में बीजेपी के उम्मीदवार जतिंदर गोरायां जीते।
- वार्ड नंबर 81 में बीजेपी के इंदरजीत अग्रवाल ने जीत हासिल की।
- वार्ड नंबर 80 में बीजेपी के गौरवजीत सिंह गौरा ने हासिल की जीत।लुधियाना से वार्ड नंबर 65 में कांग्रेस उम्मीदवार नवदीप कौर राजी जीती।
- वार्ड नंबर 91 में आम आदमी पार्टी के तजिंदर राजा की पत्नी ने जीत हासिल की।
- वार्ड नंबर 66 में बीजेपी के रोहित सिक्का जीते।
- माछीवाड़ा नगर परिषद के 15 वार्डों के चुनावों के दौरान 7 वार्डों में उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं और आज 8 वार्डों में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 4, कांग्रेस ने 2 और अकाली दल के उम्मीदवारों ने 2 पर जीत हासिल की है।
अमृतसर में नतीजे
अमृतसर में वार्ड नंबर 72 में कांग्रेस के डॉ. अवतार सिंह जीते
अमृतसर वार्ड नंबर 74 से अकाली दल की जीत
अमृतसर वार्ड नंबर 66 से AAP की जीत
अमृतसर जिले की राया नगर परिषद के 13वें उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत।
अमृतसर के 77 वार्ड से कांग्रेस की जीत।
अमृतसर के वार्ड 28 से कांग्रेस की जीत
अमृतसर वार्ड 16 से कांग्रेस की जीत।
अमृतसर वार्ड 56 से AAP की जीत
अमृतसर 66 वार्ड से AAP की जीत
वार्ड नंबर 2 से आम आदमी पार्टी के अमरजीत सिंह एलआईसी जीते।
बरनाला जिले की हंडियाया नगर पंचायत पर आम आदमी पार्टी का कब्जा
आम आदमी पार्टी 10 वार्डों में जीत दर्ज कर नगर पंचायत पर कब्जा करने में सफल रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवार जीते, जबकि दो वार्डों में निर्दलीय और एक वार्ड में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ एक वोट से जीता। इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। सुबह से चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान हल्की झड़प जरूर देखने को मिली, लेकिन पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
- UP में सर्दी का सितमः शीतलहर के साथ कोहरे का डबल अटैक, पड़ रही हड्डियों को गला देने वाली ठंड, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव का आज दिल्ली दौरा, गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को लेकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए जुटेंगे एक्सपर्ट
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 22 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- 22 December Horoscope : इस राशि के जातकों का किसी करीबी के साथ हो सकता है मतभेद, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …