पंजाब में नगर निगम के साथ प्रदेश की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सभी जिलों में अलग माहौल देखने को मिल रहा है. जालंधर अमृतसर समेत अन्य जगहों से अलग-अलग अपडेट आ रहे हैं इसी बीच कई जगह से बदमाशों द्वारा अप्रिय घटना होने की खबर भी सामने आई है।
जालंधर नगर निगम चुनाव में कुल 683367 लाख वोटर वोट करेंगे। जिसमें कुल 354159 पुरुष, 329188 महिला शामिल हैं। 85 वार्डों में ये वोटिंग होगी। जबकि नगर कौंसिल भोगपुर, गोराया और फिल्लौर के लिए 24504 और नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट और मेहतपुर के लिए 21787 अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे।
अमृतसर के अजनाला में वोटिंग से पहले बदमाशों ने थार सवार युवक पर फायरिंग कर दी थी। यहां एक वार्ड पर चुनाव चल रहा है। नगर निगम चुनाव के लिए 378 मतदान केंद्र के 677 बूथ पर 380 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी के 85, कांग्रेस के 84, भाजपा के 83, अकाली दल के 31 और बसपा के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं आजाद और कई प्रमुख पार्टियों के बागी भी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं प्रताप बाग के वार्ड नंबर 26 में उस समय हंगामा हो गया, जब पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर बाहर निकाला।
लुधियाना में नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुल 1227 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। उम्मीद है कि शाम 5 बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। MLA अशोक पप्पी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे है। लुधियाना में सुबह 9 बजे तक 5.4% वोटिंग हुई है।
- छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, एक ही जिले के 12 जवान दे चुके है, जानिए क्या है वजह
- Rajasthan News: राजस्थान की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम, सचिन तेंदुलकर भी हुए कायल
- अमित शाह के बयान पर भड़के सपा कार्यकर्ता, कलेक्ट्रेट परिसर का किया घेराव, बोले- माफी मांगे नहीं तो
- राजस्थान में रेलवे पटरी पर बुरी हालत में मिला सुपौल के युवक का शव, दो महीने बाद होनी थी शादी
- रतलाम में खुलेगा साड़ी क्लस्टरः खेल चेतना मंच में पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने की घोषणा, प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, हार्ट संबंधित बीमारियों का होगा मेडिकल कॉलेज में इलाज