पटियाला। पंजाब नगर निगम चुनाव को लेकर अकाली दल ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बड़ी बात
यह है की पटियाला नगर निगम के लिए मात्र 55 उम्मीदवार ही घोषित कर पाई है। आपको बता दें कि पटियाला में 60 वार्डो में चुनाव होना है लेकिन पांच वार्ड में अकाली दल के कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
पटियाला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन आज शनिवार को शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
इसके पहले उम्मीदवार को लेकर पार्टी के मंथन जारी था आखिरी दिन सूची तो जारी हुई लेकिन इस पर भी पांच वार्ड में कैंडिडेट खड़े करने के पार्टी नाकाम रही। इन वार्डो में वार्ड नंबर 15, 17 ,33 ,45 और 60 नंबर वार्ड शामिल हैं, जहां अकाली दल ने प्रत्याशियों को नहीं उतारा गया है।
- DAP की कमी से न घबराएं किसान! छत्तीसगढ़ सरकार ने NPK-SSP के बढ़ाए लक्ष्य, चालू खरीफ सीजन में बांटे जाएंगे 17.18 लाख मिट्रिक टन उर्वरक
- लालच और डर के आगे धर्म की जीतः इस्लाम छोड़ 12 लोगों ने हिंदू धर्म में की वापसी, हवन और मंत्रोच्चार के साथ किया गया शुद्धिकरण
- खबर का असर : छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल की मनमानी पर कसा शिकंजा, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद बढ़ी हुई फीस पर लगी रोक
- सिर्फ 1 मिनट रोज करें ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत की दिशा
- चिराग और मांझी के बीच चल रही बयानबाजी पर जदयू मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, कहा- समय आने पर दोनों नेताओं को समझा….