अमृतसर. गोबिंद नगर में युवती की हुई बेरहमी से हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है, इसलिए पुलिस द्वारा उसकी पहचान को मीडिया के सामने नहीं लाया गया. आरोपी रोजी से ट्यूशन लेता रहा है. समय-समय पर आर्थिक मदद भी लेता रहा है.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुल्तानविंड रोड मंदिर वाला बाजार के इलाका गोविंद नगर में 40 साल की युवती हरप्रीत कौर उर्फ रोजी अपने घर में अकेली रह रही थी. वह काफी दान पुण्य करती थी रोजाना कई लोगों को खाना खिलाती थी. गली में रहने वाले बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां देती थी. वह रविवार को पूरा दिन घर से बाहर नहीं आई तो शाम को एक बच्ची उससे चॉकलेट लेने के लिए घर के अंदर चली गई. तभी बच्ची ने देखा रोजी की खून से लथपथ लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी. उसने तुरंत शोर मचाया और इलाके के लोगों को बताया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस कमिश्नर के अनुसार पुलिस द्वारा मैन्युअल और टैक्निकल तौर पर जांच की गई तो पुलिस को आरोपी के बारे में पता चल गया. इस मामले में 17 साल नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह लड़का इस समय रोजी के घर के नजदीक बाजार डुमा वाला में रह रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी अक्सर रोजी से आर्थिक मदद लेने के लिए आता था उसे पता था कि रोजी अपने घर में रुपए कहां रखती है वह अकेली रहती है. रविवार को रोजी के घर पहुंचा तो उसने लालच में आकर रुपए लूटने का प्रयास किया. जब रोजी ने शोर मचाया तो उसने चाकू के साथ उसकी गर्दन पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है.
- पुरी : श्रद्धालुओं ने श्रीमंदिर में प्रवेश करने के लिए तोडा बैरिकेड
- ‘मंदिरों को तोड़ रही बीजेपी, दिल्ली LG ने फैसले को दी मंजूरी, CM आतिशी का दावा
- रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी, 5 हजार रिश्वत लेते मत्स्य विभाग का सहायक संचालक गिरफ्तार
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में देख सकेंगे प्रदेश की संस्कृति, साज-सज्जा से लेकर खानपान में दिखेली झलक
- पर्यटन स्थल में एक के बाद एक हादसे : सैलानियों से भरी नाव पलटी, इधर पर्यटकों से भरा बोलेरो पलटने से मची चीख पुकार