Punjab New Vande Bharat Train: फिरोजपुर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब को रेलवे की ओर से दो नई ट्रेन सेवाओं का तोहफा मिलने जा रहा है. दिल्ली से फिरोजपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 नवंबर से शुरू होगी, जबकि मोगा-नई दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को फिरोजपुर रूट से चलाने की मंजूरी मिल गई है. यह ट्रेन नवंबर में शुरू हो जाएगी.

Also Read This:  कोठी नंबर-50 पर फैलाया जा रहा झूठ, शीश महल देखना है तो बिट्टू का देखो: भाजपा के आरोपों पर सीएम मान का पलटवार

Punjab New Vande Bharat Train

Punjab New Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल (Punjab New Vande Bharat Train)

रेलवे विभाग ने फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का समय-सारणी जारी कर दिया है. ट्रेन की औपचारिक शुरुआत 7 नवंबर को होगी, जब प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से एक वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे, उसी दिन फिरोजपुर से भी यह ट्रेन रवाना की जाएगी.

  • फिरोजपुर से दिल्ली: सुबह 7:55 बजे रवाना, दोपहर 2:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • दिल्ली से फिरोजपुर: शाम 4:00 बजे रवाना, रात 10:35 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.
  • साप्ताहिक संचालन: बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी.
  • ठहराव: फरीदकोट, बठिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Also Read This: सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ जीते, लेकिन विजेता हो गया… अब ?

मोगा-दिल्ली इंटरसिटी फिरोजपुर रूट से (Punjab New Vande Bharat Train)

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे ने फिरोजपुर को एक और तोहफा दिया है. रेलवे बोर्ड ने मोगा-नई दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को फिरोजपुर होकर चलाने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

  • नई दिल्ली से फिरोजपुर: सुबह 7:00 बजे रवाना, जाखल, लुधियाना और मोगा होते हुए दोपहर 3:00 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.
  • फिरोजपुर से नई दिल्ली: दोपहर 3:35 बजे रवाना, रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • साप्ताहिक संचालन: हफ्ते में 2 दिन चलेगी.

Also Read This: गुरदासपुर : इंटेलिजेंस ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, जानिये इंटेलिजेंस टीम के हाथ क्या लगा