Punjab News: कलानौर (गुरदासपुर). पाकिस्तान तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए करोड़ों रुपए की हेरोइन गांव दोरांगला की आदियां पोस्ट पर भेजी गई थी. जिस पर बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए 12 पैकेट्स हेरोइन, 19 लाख 30 हजार ड्रग मनी बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि अभी दो अन्य तस्कर फरार बताए जा रहे हैं.
इस संबंध में थाना कलानौर में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी गुरदासपुर हरीश दायमा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 8.49 पर गांव दोरांगला की आदिया पोस्ट पर ड्रोन की गतिविधि देखे जाने पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की थी. जिस पर कुछ मिनट बाद ही ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. वहीं थाना कलानौर की पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि किशन सिंह निवासी गांव दोस्तपुर थाना कलानौर के पाकिस्तान के नशा तस्करों के साथ संबंध हैं.
पाक बॉर्डर पर 500 ग्राम हेरोइन के साथ ड्रोन बरामद
अमृतसर. सरहद पार से होने वाली तस्करी और घुसपैठ को रोकने की जारी कार्रवाई के तहत बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में एक चाइनीज छोटा ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक शाम को बीएसएफ को सरहदी गांव मोहावा में ड्रोन की आहट महसूस हुई और उसने कार्रवाई कर दी. इसके बाद सीआई और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया और खेतों के बीच एक ड्रोन मिला, जिसमें हेरोइन की उक्त खेप बंधी थी. बरामद ड्रोन क्वाडकॉप्टर जिसका मॉडल डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित है. फिलहाल ड्रोन और खेप जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.