जलालाबाद. नवरात्र में व्रत का आटा खाने से लोगों की तबीयत बिगडने का मामला सामने आया है. आटे का सेवन करते ही लोगों को चक्कर आने के साथ उल्टियां शुरू हो गई. अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराए गए लोगों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है. कुछ को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.


वहीं, मिड्डा अस्पताल के डा. अंकित मिड्डा ने बताया कि मंगलवार देर शाम करीब 2 दर्जन मरीज आए थे. सभी को चक्कर और उल्टी की शिकायत हुई. वहीं, डा. अमरजीत सिंह टकर ने बताया कि उनके पास भी करीब एक दर्जन ऐसे मरीज आए हैं, जिनकी तबीयत व्रत का आटा खाने से बिगड़ी थी.

जलालाबाद सरकारी अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. ज्योति कपूर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे मरीज नहीं आए हैं, लेकिन हमें पता चला है कि नरारात्र का खाना खाने से कई लोग अपनी तबीयत खराब होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए हैं. जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है.