Punjab News: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने मंगलवार की गैंगस्टर लॉरेंस की हिमायत वाले रैकेट का पर्दाफाश करते गिरोह के 2 मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 32 बोर के 2 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान तरलोचन सिंह राहुल चौमा निवासी सेक्टर-26 चंडीगढ़ और उर्फ हैरी उर्फ गांव नियालिर है.
एनएसएसओसी एसएस नगर अश्वनी कपूर ने बताया कि रिस बिश्नोई गिरोह के मेंबर पंजाब और आसपास के राज्यों के कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकी भी कर रहे हैं और रारगेट किलिंग को अनाम देने की योजना बना रहे थे. सोमवार को मुलजिम तरलोचन सिंह को 2 बिंदा रौद और एक पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है.