अमृतसर. काऊंटर इंटेलीजेंस की टीम ने तरनतारन के बॉर्डर एरिया में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से एक किलो हैरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ रुपए है. काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर के इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह के अनुसार उनकी टीम को तस्कर की सूचना मिली थी.

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा हैरोइन की खेत भेजी गई है. यह खेत तरनतारन के बॉर्डर एरिया में गांव बसरके की दाना मंडी में तो तस्करों के पास मौजूद है. दोनों तस्कर इस I-ASR पकड़े गए तस्कर के बारे में जानकारी देखते हुए काउंटर इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह व अन्य. हैरोइन की डिलीवरी को देने के लिए किसी दूसरे तस्कर का इंतजार कर रहे हैं. इस सूचना के अधिकार पर सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ अपनी टीम के साथ छापामारी की. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

इस दौरान इंद्रजीत सिंह निवासी गांव कलिसया खुर्द और बचित्र सिंह उर्फ डॉक्टर निवासी गांव राजोके के थाना खालडा जिला तरनतारन को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 किलो हैरोइन बरामद की गई है. पुलिस द्वारा काउंटर इंटेलीजेंस के थाना स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में केस दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …