Punjab News: लुधियाना. रविवार को जिले में डेंगू के दो संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है. लुधियाना के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पुष्टि की गई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट राज्य की कमेटी द्वारा जांच के बाद ही जारी की जाएगी और डेंगू से ही मौत की पुष्टि की जाएगी. इन मौतों में दोनों ही मौतें पुरुषों की हैं. जोकि प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल थे.

इसमें करतार नगर के रहने वाले 57 वर्षीय मरीज और बस्ती जोधेवाल के रहने वाले 41 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. अब तक जिले के 13 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनका डेंगू का इलाज चल रहा था. रविवार को जिले में डेंगू 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

इनमें से 7 मरीज शहरी और 3 मरीज ग्रामीण इलाकों से संबंधित अब तक जिले में 727 डेंगू के केस पॉजिटिव आ चुके हैं. 123 एक्टिव केस चल रहे हैं. जिनमें 100 मरीज शहरी इलाकों और 23 ग्रामीण इलाकों के हैं. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

दाखिल मरीजों का इलाज डीएमसी, दीप हॉस्पिटल, जीटीबी और विद्या नंद व सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. अक्टूबर में डेंगू के 409 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिले में अब तक मिले डेंगू के मरीजों में 56 फीसदी मरीज अक्टूबर में ही मिले हैं सेहत विभाग द्वारा इस संबंध में लगातार जागरुकता फैलाई जा रही है जिससे कि आम लोग डेंगू के प्रभाव से बच सकें.