Punjab News: गुरदासपुर. थाना सदर गुरदासपुर पुलिस ने बच्चरी बाईपास पर गत देर रात नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की. इसी दौरान बटाला की तरफ से आई एक स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि गाड़ी में सवार 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

आरोपियों की पहचान अनिल डडवाल पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव खानपुर थाना मुकेरियां दीपक सीन पुत्र स्वर्गीय पूर्ण सिंह निवासी आदर्श नगर मुकेरियां और रिक्की पुत्र रमेश कुमार निवासी बागोवाल थाना मुकेरियां के रूप में हुई है. एएसआई धमिंदर कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ देर शाम बब्बरी बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी.

इसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर पीबी 07 बीपी 2021 बटाला की तरफ से आई जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. गाड़ी में तीनों आरोपी सवार थे. पुलिस ने तीनों को बाहर निकाल कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैश बोर्ड में से एक मोमी लिफाफा मिला जिसे चैक करने पर उसमें से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.