Punjab News: जालंधर. स्ट्रीट फूड बेचने वाली दंपति की 4 न्यूड वीडियो वायरल करने के मामले में शनिवार देर शाम साइबर सेल की जांच में नया मोड़ आ गया है. दंपति की सहयोगी बनकर थाने आने वाली 19 साल की महिला कर्मी की सोशल मीडिया आईडी से ही ब्लैकमेलिंग के मैसेज भेजे गए थे. इतना ही नहीं जिस बैंक खाते में पैसे डालने की बात कहीं गई थी, वह खाता शनिवार को अरेस्ट की गई लड़की के परिचित लड़के का है.
हालांकि इससे पहले इस लड़की ने कहा था कि पूर्व महिला कर्मी ने ही उससे बैंक खाता मांगा था. उसकी बहन के फोन से कॉल आई थी, मगर कॉल डिटेल में कोई नंबर नहीं आया 19 साल की महिला कर्मी बार-बार दावा कर रही है कि उसे नहीं पता कि उसके आईडी का इस्तेमाल किसने किया है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. केस में जब्त किए गए चारों मोबाइल फोन अब पुलिस सोमवार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. अभी साइबर क्राइम की और रिपोर्ट आनी बाकी है. जिससे पता चलेगा कि दंपति के मोबाइल से कैसे वीडियो चोरी की गई और कौन सी आईडी से शेयर की गई है.
उधर, एसएचओ अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि केस बेहद संगीन है. पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस शनिवार को अरेस्ट की गई महिला कर्मी को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ करेगी. बता दें कि बुधवार को सुबह एक न्यूड वीडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद वीडियो में दिखाए गए शख्स की बहन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक साजिश के तहत उनके भाई भाभी को बदनाम किया जा रहा है. आरोप लगाए गए थे कि भाई ने 4 सितंबर को महिला को नौकरी से निकाला था.