Punjab News: 6 लाख रूपए की सुपारी देकर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में लुधियाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अब भी 4 आरोपी फरार बताए जा रहे है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लुधियाना पुलिस के कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अरुण भट्टी नाम के व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से हमला किया. जिसमें अरुण भट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरटीआई कार्यकर्ता होने के नाते अरुण भट्टी ने नगर निगम के कुछ अधिकारियों से जानकारी हासिल की थी.
जिससे उन अधिकारियों को डर था कि कहीं उनकी नौकरी न चली जाए, जिसके चलते उन्होंने अरुण भट्टी को रास्ते से हटाने के लिए 6 लाख रुपये देकर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी. जिसमें वे पूरी तरह सफल नहीं हो सके. इन आरोपियों ने अरुण भट्टी को सुपारी से मारने के इरादे से हमला किया लेकिन अरुण भट्टी बुरी तरह घायल हो गए और उनकी जान बच गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 4 पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. अब लुधियाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और सबूत एकत्र करने में लगी हुई है.