Punjab News: जालंधर. जालंधर के गांव समराय के रहने वाले बहादुर सिंह पुत्र रामपाल ने अपने पड़ोसी की जल रही चिता में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गया. उसे फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में लाया गया. डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति 80% झुलस गया है.
घटना के बाद गांव में देर रात तक चर्चा रही. गांव के लोगों ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले बहादुर सिंह उर्फ सोढी की पत्नी घरेलू विवाद के चलते उसे छोड़कर मायके घर चली गई थी. मां-बाप बुजुर्ग हैं और परिवार में आर्थिक तंगी है. अंतिम संस्कार करके श्मशानघाट से अधिकतर लोग लौट चुके थे. परंपरा के मुताबिक रिश्तेदार युवक श्मशानघाट में रुक गए थे. इसी दौरान बहादुर सिंह उसमें कूद गया.
पीड़ित के पड़ोसी अश्विनी कुमार ने बताया कि वह गांव समराय का रहने वाला है तथा बहादुर उसका पड़ोसी है. पड़ोस में शुक्रवार को किसी की मौत हुई थी. श्मशानघाट में चिता जल रही थी तो बहादुर सिंह उसमें कूद गया. अश्वनी का कहना है कि बहादुर का घरेलू विवाद चल रहा था. इस कारण वह काफी परेशान था. नाजुक हालत देखते हुए उसे पहले पास के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन बाद में फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों के मुताबिक सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को जालंधर के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक