चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयानों पर कड़ों प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शायद भाजपा और सुनील जाखड़ ने 4 जून के नतीजों से कुछ नहीं सीखा. आप प्रवक्ता नौल गर्ग, डा. सनी आहलूवालिया और बब्बी बादल ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पंजाब और यहां के लोगों के वास्तविक मुद्दों पर अपने स्वार्थी एजेंडे को प्राथमिकता दी है.

आप प्रवक्ता नोल गर्ग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कि भाजपा को भारत के लोगों ने खारिज कर दिया है, विशेष रूप से पंजाब के लोगों ने. उन्हें पंजाव में एक भी सीट नहीं मिली. वे 400 से अधिक सीटों का दवा कर रहे थे, लेकिन केवल भारत में भाजपा को 240 ही मिलीं. गर्ग ने कहा, कि सुनील जाखड़ पंजाब में भाजपा के वोट शेगर में वृद्धि के बारे में भ्रमित हैं.

डॉ. सनी आहलूवालिया ने भी सुनील जाखड़ को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तीन करोड़ पंजाबियों ने सबसे बड़े और ऐतिहासिक जनादेश के साथ चुना है, लेकिन सुनील जाखड़ को सिलेक्टेड और इलेक्टेड में फर्क नहीं पता.

वहीं सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा सीएम आवास तोड़ने की अफवाहों का खंडन करते हुए आप नेता एवं प्रवक्ता बब्बी बादल ने कहा, कि यह सुनील जाखाद जैसे लोगों की सोच का नतीजा है. सीएम भगवंत मान पंजाब और पंजाबियों के हर मुद्दे से वाकिफ हैं.
उन्हें कहीं और रहने की जरूरत नहीं है, बल्कि जहां 3 करोड़ पंजाबियों ने उन्हें भेजा है, वहीं रहना है. बच्ची बादल ने कहा कि अगर कुछ खाली हो रहा है तो वह है पंजाब का भाजपा कार्यालय. क्योंकि, पंजाब में भाजपा बुरी तरह से लोकसभा चुनाव हार चुकी है.