चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट में बदलाव करते हुए डॉ बलबीर सिंह को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही अन्य मंत्रियों के पोर्टफोलियों में भी बदलाव किया गया है.

डॉ बलबीर सिंह को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपने के साथ हरजोत बैंस से जेल और खनन विभाग वापस लेकर उच्च शिक्षा विभाग उन्हें दिया गया है. इसके साथ ही जेल विभाग सीएम भगवंत मान ने अपने पास ही रखा है, और खनन विभाग मीत हेयर को दिया गया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के बाद फूड प्रोसेसिंग, सैनिक कल्याण और हॉर्टिकल्चर समेत सारे विभाग चेतन सिंह जोड़ा माजरा को दिए गए.

भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप

बता दें कि फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो टेप कांग्रेस नेता और भोलाथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सोशल मीडिया में शेयर किया था. दावा किया गया था कि ऑडियो में मंत्री फौजा सिंह अपने करीबी तरसेम लाल कपूर से ठेकेदारों और अधिकारियों से जबरन वसूली के प्लान पर बात कर रहे थे. हालांकि, फौजा सिंह सरारी ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए पुलिस में लीक ऑडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें –