Amritsar to Kullu Flight: अमृतसर. एलायंस एयर श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 1 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट (नान स्टॉप ) शुरू करने जा रही है. पहली बार शुरू होने जा रही यह फ्लाइट एक अक्टूबर को सुबह 8.10 बजे अमृतसर से उड़ान भर कर 9.20 बजे कुल्लू पहुंचेगी.

Flight-Runway

इसके बाद कुल्लू से 9.45 बजे वाली उड़ान सुबह 10.55 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगी. फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव के कन्वीनर योगेश कामरा के मुताबिक यह उड़ान हफ्ते में 3 बार सोम, बुध और शुक्रवार को आया-जाया करेगी. इसका टूरिज्म और बिजनेस को भी फायदा होगा. शहर के कई कारोबारियों का हिमाचल प्रदेश में आना-जाना रहता है. ऐसे में इस उड़ान से वह समय की बचत के साथ अपना कारोबार कर सकेंगे.

उनके पास काम के लिए पूरा दिन रहेगा और अगले दिन सुबह अमृतसर वापस लौट पाएंगे. वहीं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी यह उड़ान काफी फायदेमंद रहेगी. शहर की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने में भी यह फ्लाइट अहम भूमिका अदा करेगी. बुकिंग शुरू हो चुकी है. अमृतसर से भुंतर का किराया 1999 रुपए होगा.