Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. भाजपा ने कल ही 9 राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. साथ ही आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भाजपा आज शाम तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.
आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उनकी सूची में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट से ईशान चब्बेवाल, और डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा की सूची आने से पहले ही कई वरिष्ठ नेताओं ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थीं. इसमें मनप्रीत बादल और केवल ढिल्लों गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं.
Punjab News लोकसभा चुनावों में भाजपा का वोट शेयर बढ़ा था
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पंजाब में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद भाजपा को राज्य में अपना भविष्य दिखने लगा है. इन चुनावों में भाजपा ने अकाली दल से अधिक वोट शेयर हासिल किया था, जिसके बाद इसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद राज्य की सबसे मजबूत क्षेत्रीय पार्टी कहा जाने लगा.
भाजपा को लोकसभा चुनाव में 18.56% यानी 25 लाख 877 वोट मिले थे. वहीं, अकाली दल को 13.42% यानी 18 लाख 8 हजार 837 वोट मिले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें