Punjab News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के प्रयास को एक बार फिर विफल कर दिया. जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा से बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
बीएसएफ के मुताबिक गुरुवार रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गुरुदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. जिसे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया और इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को वो हथियार बरामद हुए है जिन्हें ड्रोन द्वारा गिराया गया था.
वहीं इससे पहले बीते 22 जनवरी को भी पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल हुए ड्रोन पर पंजाब पुलिस ने फायरिंग कर मार गिराया था और हेरोइन बरामद की था. बता दें कि सुबह करीब 4 बजे पंजाब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे लोपोके इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी. जिसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने अपनी आधिकारिक AK-47 से 12 राउंड फायर ड्रोन पर किए.