Punjab News: पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य में पराली के उचित प्रबंधन के लिये किसानों को सब्सिडी पर 22 हजार से अधिक सी.आर.एम मशीनें उपलब्ध करवायेगी. वहीं पराली की समस्या से निपटने के लिए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 500 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाई है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि धान की कटाई के सीजन 2024 के दौरान पराली के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को मशीनरी प्रदान करने और अन्य उपायों पर काम करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जानी चाहिए. इस मकसद को पूरा करने के लिए जिला स्तर पर जल्द ही फंड जारी किया जाएगा.
पराली के प्रबंधन के लिए वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से 60-40 प्रतिशत रेशो के हिसाब से फंड जारी किया जाना है. पंजाब सरकार ने दावा किया है कि वह जल्द ही अपने हिस्से का भी फंड जारी कर देगी, ताकि खरीफ की फसल सीजन 2024 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों पर सब्सिडी प्राप्त करने के इच्छुक किसानों, सहकारी सोसाइटियों, एफपीओ और पंचायतों को मशीनें प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
सरकार के अनुसार बासमती भूसे का आम तौर पर पशुओं के चारे के रूप में उपयोग होता है, लेकिन अब धान के भूसे का उपयोग भी चारे के रूप में बढ़ रहा है. यही कारण है कि कृषि विभाग और पशुपालन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि धान के भूसे का उपयोग भी पशुओं के चारे में रूप में करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें. इस संबंध में एक राज्य स्तरीय समिति भी गठित कर दी गई है.