चंडीगढ़। युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर उनके साथ लाखों रुपये की ठगी करने के मामलों में फंसे सेक्टर-17 डी स्थित वीबी काउंसिल के संचालकों के खिलाफ एक और ठगी का मामला सामने आया है. पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के अमरीक सिंह खिंडा ने चंडीगढ़ की एसएसपी को इसकी शिकायत की है.

शिकायत में बताया गया कि ठगों ने आईलेट्स कर चुके उनके बेटे अमनप्रीत सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर सात लाख ठगे. बीबी काउंसिल के कहने पर रकम जुटाने के लिए अपना घर तक बेच दिया और किराए के मकान में आ गए. फिलहाल सेक्टर 17 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि फर्म के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए स्टडी वीजा के लिए लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने की 20 के लगभग शिकायतें सामने आ चुकी हैं. इनमें 70 से 80 लाख रुपये तक की ठगी हुई है. बीबी काउंसिल के संचालकों के खिलाफ लगभग चार एफआईआर दर्ज हैं.