चंडीगढ़। पंजाब में आप सरकार ने कांग्रेस और अकाली दल के 80 पूर्व विधायकों पर आरोप लगाया है. दोनों पार्टी के पूर्व विधायकों ने विधानसभा से वाहनों के लिए दिए गए स्टिकरों का दुरुपयोग का आरोप है, जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमाया हुआ है.
आम आदमी पार्टी की ओर कहा गया कि इनकी राजनीनि लोगों ने खारिज कर दी है. पूर्व में मिले विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करना बंद कर दें. शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित 80 पूर्व विधायकों ने चुनाव हारने के महीनों बाद भी अपने विधानसभा स्टिाकर वापस नहीं किए हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा ने सभी पूर्व विधायकों को सदन के पिछले कार्यकाल के दौरान स्टिकर वापस करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. कानून के अनुसार चुनाव हारने के बाद उन्हें समर्पण करना होता है. मान सरकार अब इन सब चीजों पर रोक लगाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक