जालंधर. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सोमवार को श्री गुरु नानक देव के गुरुपर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करेगी. आप की पंजाब इकाई ने कहा कि धार्मिक स्थलों के मुफ्त दर्शन कराने का मान सरकार का यह कदम सराहनीय है.

रविवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप पंजाब के प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा ने बताया कि पंजाब कैबिनेट ने 6 नवंबर को 27 नवंबर से 29 फरवरी तक के लिए इस योजना को मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि 13 सप्ताह तक श्रद्धालु पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निःशुल्क हजूर साहिब नांदेड़, पटना साहिब, वाराणसी, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, माता नैना देवी मंदिर आदि के दर्शन कर सकेंगे. प्रैस कांफ्रैंस के दौरान प्रवक्ता हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल भी मौजूद थे. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

संघेड़ा ने कहा कि मान सरकार लगभग 53,850 भक्तों को 95 दिनों की यात्रा के लिए ट्रेन और एसी बसें, आवास के लिए तीन सितारा कमरे, चिकित्सा सुविधाएं, एक किट जिसमें यात्रा के लिए सभी आवश्यक चीजें आदि शामिल होंगी.